IPL 2022 के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से हराया और 159 रनों का टोटल डिफेंड करते हुए शानदार जीत दर्ज की। ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली का यह 29वां मैच था जिसमें टीम को 16वीं जीत मिली। 24 वर्षीय पंत का दिल्ली के कप्तान के तौर पर सक्सेस रेट यानी विनिंग पर्सेंट 56.89 का हो गया है। वहीं उनसे पहले टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों की लिस्ट में रहे वीरेंद्र सहवाग और श्रेयस अय्यर इस मामले में पंत से पीछे रह गए हैं।
आपको बता दें कि कम से कम 10 मुकाबलों में टीम की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों के डाटा के अनुसार पंत का सक्सेस रेट सबसे अच्छा है। महज 24 वर्ष की उम्र में वह अभी तक इस आईपीएल फ्रेंचाइजी के सबसे सफल कप्तान भी बन गए हैं। उनको आईपीएल 2021 में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। पहले सत्र में टीम ने उनकी अगुआई में शानदार प्रदर्शन किया। यही कारण रहा कि दूसरे सत्र में अय्यर की वापसी के बावजूद उन्हें बतौर कप्तान बरकरार रखा गया।
इस सीजन में टीम लगातार दूसरी बार प्लेऑफ तक भी पहुंची। हालांकि एलिमिनेटर मुकाबले में टीम को केकेआर से हारकर बाहर होना पड़ा था। इससे पहले आईपीएल 2020 में भी दिल्ली ने फाइनल मुकाबला मुंबई के खिलाफ खेला था। हालांकि उस वक्त कप्तान श्रेयस अय्यर थे। इस सीजन में टीम पहली बार चैंपियन बनने से चूक गई थी और रनर अप के सम्मान के साथ ही टीम को संतोष करना पड़ा था।
IPL 2022: 15 साल के इतिहास में सिर्फ चार खिलाड़ी कर पाए ये कारनामा, अक्षर पटेल बने चौथे खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल कप्तान बने पंत
आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने 52 मैचों में टीम की कप्तानी की और 28 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली थी। सहवाग का सक्सेस रेट यानी विनिंग पर्सेंट 53.84 रहा। वहीं श्रेयस अय्यर ने 41 मैचों में टीम की कमान संभाली जिसमें से 21 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली। श्रेयस की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 53.65 रहा है। इन दोनों से ऊपर पंत अभी तक 29 मैचों में से 16 मैच जीत चुके हैं और उनका विनिंग रेट 56.89 का है। महज 24 साल की उम्र में उनके लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।