कोलकाता नाइट राइडर्स को कम स्कोर वाले मैच में तीन विकेट से हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक का अनुभव उनकी टीम के काम आया। आरसीबी को जीत के लिये 129 रन के लक्ष्य के जवाब में आखिरी ओवर में सात रन चाहिये थे। कार्तिक ने पहली दो गेंद पर छक्का और चौका जड़कर टीम को जीत तक पहुंचाया।
डु प्लेसी ने कहा ,‘‘ यह अच्छी जीत थी। छोटे स्कोर का पीछा करते समय सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहिये और इतने आखिर तक मैच नहीं जाना चाहिये था लेकिन उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।’’
यह भी पढ़ें- IPL 2022 Points Table : ये टीम बनी नंबर वन, जानिए किसने जीती पर्पल और ऑरेंज कैप
उन्होंने कहा ,‘‘ इस विकेट पर आज काफी सीम और उछाल थी। दो तीन दिन पहले यहां 200 बनाम 200 था लेकिन आज 120 बनाम 120। हमें बेहतर ढंग से जीतना चाहिये था लेकिन जीत तो फिर जीत है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ आखिर में डीके (कार्तिक) का अनुभव काम आया। वह आखिरी पांच ओवर में इतना शांतचित्त था जैसे महेंद्र सिंह धेानी रहते हैं।’’