IPL 2022 Playoffs RCB vs LSG: आरसीबी के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। उन्होंने 49 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा। उनकी 54 गेंदों पर 112 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 207 रन बनाए। साथ ही आईपीएल नॉकआउट या प्लेऑफ में शतक बनाने वाले रजत 5वें बल्लेबाज भी बने।
रजत पाटीदार ने आईपीएल में अपना पहला शतक लगाते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। आरसीबी के लिए वह जहां प्लेऑफ मुकाबले में सर्वाधिक रन एक पारी में बनाने वाले बल्लेबाज बने। वहीं अनकैप्ड खिलाड़ियों में भी उनके नाम प्लेऑफ मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। साथ ही रजत आईपीएल में शतक लगाने वाले चौथे अनकैप्ड खिलाड़ी भी बने। आईए देखते हैं पाटीदार द्वारा लगाई गई रिकॉर्ड्स की झड़ी:-
IPL के नॉकआउट या प्लेऑफ में शतक लगाने वाले खिलाड़ी - 122- वीरेंद्र सहवाग, PBKS v CSK 2014 (Q2)
- 117 नाबाद- शेन वाटसन, CSK v SRH 2018 (फाइनल)
- 115 नाबाद- ऋद्धिमान साहा, PBKS v KKR 2014 (फाइनल)
- 113- मुरली विजय, CSK v DC 2012 (Q2)
- 112 नाबाद - रजत पाटीदार, RCB vs LSG 2022 (एलिमिनेटर)
IPL में शतक लगाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी - 120 नाबाद- पॉल वैल्थेटी, PBKS vs CSK 2011
- 114 नाबाद- मनीष पांडे, RCB vs Deccan 2009
- 112 नाबाद - रजत पाटीदार, RCB vs LSG 2022
- 101 नाबाद- देवदत्त पडिक्कल, RCB vs RR 2021
IPL नॉकआउट/प्लेऑफ में अनकैप्ड खिलाड़ी का सर्वाधिक स्कोर - 112 नाबाद - रजत पाटीदार, RCB vs LSG 2022
- 94- मनीष पांडे, KKR vs PBKS 2014
- 89- मनविंदर बिसला, KKR vs CSK 2012
'कोहली 2-3 मैच के बाद खिलाड़ी को बाहर कर देते थे,' सहवाग ने बताया डु प्लेसिस क्यों हैं विराट से बेहतर कप्तान
16-20 ओवर तक बना इस सीजन का सर्वाधिक स्कोर
इस मैच की पहली पारी में आरसीबी का स्कोर 13.1 ओवर में 115 रन पर चार विकेट था। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर 37 रनों की शानदार पारी खेली और सेट बल्लेबाज रजत पाटीदार का साथ निभाया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 92 रनों की साझेदारी की। पाटीदार ने अपनी पारी में 12 चौके और सात छक्के लगाए तो कार्तिक ने 5 चौके और एक छक्का जड़ा। दोनों ने 16 से 20 ओवर तक 88 रन जड़े जो इस आईपीएल में डेथ ओवर का सर्वाधिक स्कोर था।