A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2022, PBKS vs CSK: हेड टू हेड रिकॉर्ड में पंजाब और चेन्नई में से किसका पलड़ा भारी

IPL 2022, PBKS vs CSK: हेड टू हेड रिकॉर्ड में पंजाब और चेन्नई में से किसका पलड़ा भारी

IPL 2022 के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

<p>IPL 2022, PBKS vs CSK</p>- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM IPL 2022, PBKS vs CSK

IPL 2022 के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जहां दोनों ही टीमें जीत दर्ज करने के लिए उतरेंगी। दोनों ही टीमों की IPL में 27वीं भिड़ंत होंगी। पिछले सीजन दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए एक-एक जीत हासिल करने में सफलता हासिल की थी। हालांकि IPL 2020 में चेन्नई ने दो बार पंजाब को पटखनी दी थी।

हेड टू हेड

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का IPL में 26 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें 15 बार चेन्नई ने जबकि 11 बार पंजाब ने बाजी मारी है। पिछले 5 मुकाबलों की बात की जाए तो चेन्नई 3 बार जीत दर्ज करने में सफल रही है। वानखेड़े में पंजाब का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है। पंजाब किंग्स ने यहां अपने पिछले 6 IPL मैचों में से केवल एक में जीत हासिल की है। 

PBKS vs CSK, मैच 38 संभावित प्लेइंग इलेवन:

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा।

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर/मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।