मुंबई इंडियंस 12 में से 9 मैच हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। लेकिन बचे हुए दो मुकाबले उसे सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलने हैं। दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ में बनी है वहीं सनराइजर्स की उम्मीदें भी खुद की जीत और दूसरों की हार पर निर्भर हैं। ऐसे में मुंबई निश्चित ही इन टीमों का खेल खराब करना चाहेगी। इसी बीच टीम में उत्तराखंड के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल की सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में एंट्री हो गई है।
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव चोट के चलते सीजन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस ने चोटिल बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जगह उत्तराखंड के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बचे हुए दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया है। सूर्यकुमार यादव बाएं हाथ में चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए थे।
कौन हैं आकाश मधवाल?
आकाश मधवाल 28 साल के मीडियम पेसर हैं। उन्होंने 15 टी20 मैच खेले हैं और 26.60 की औसत से 15 विकेट लिए हैं। वह 20 लाख रुपये की कीमत के साथ मुंबई की टीम में शामिल हुए हैं। लिस्ट ए में 11 और फर्स्ट क्लास करियर में उनके पास 6 मैचों का अनुभव है। उन्होंने लिस्ट ए में 14 और फर्स्ट क्लास में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। वह डॉमेस्टिक लेवल पर उत्तराखंड के लिए खेलते हैं।
मुंबई इंडियंस द्वारा जारी मीडिया रिलीज के मुताबिक, ‘‘मधवाल ‘सपोर्ट टीम’ के सदस्य के तौर पर मुंबई इंडियंस से जुड़े थे । उन्हें टीम के सत्र पूर्व शिविर के लिए भी चुना गया था। उन्होंने इस दौरान गेंद से अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है, जिससे उन्हें सत्र के बीच में टीम में शामिल होने का अवसर मिला है।’’ 2019 में डॉमेस्टिक सर्किट का डेब्यू करने के बाद आकाश हर फॉर्मेट में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े रहे हैं।