महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने IPL 2022 के बीच सीजन में दोबारा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कमान संभाली। उनकी कप्तानी में टीम अभी तक 3 में से 2 मुकाबले बड़े अंतर से जीत चुकी है। रविवार को सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों से हराकर सीजन की सबसे बड़ी जीत रनों के लिहाज से दर्ज की। इस मुकाबले में कप्तान धोनी ने 8 गेंदों पर ताबड़तोड़ 21 रन बनाकर नाबाद पारी खेली फिर विकेट के पीछे भी दो शिकार (कैच पकड़े) किए। इसी के साथ धोनी ने अपने 347वें टी20 मुकाबले में अपने 200 कैच पूरे किए।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मुकाबले से पहले एमएस धोनी ने 346 मैचों में 282 शिकार किए थे जिसमें 198 कैच और 84 स्टम्पिंग शामिल थीं। इस मैच में उन्होंने पहले रोवमेन पॉवेल का कैच पकड़ा और फिर शार्दुल ठाकुर के रूप में अपना 200वां कैच उन्होंने अपने 347वें टी20 मुकाबले में पकड़ा। आपको बता दें इसमें धोनी के इंटरनेशनल मैच समेत सभी प्रकार के टी20 मुकाबले शामिल हैं। वह अभी तक विकेट के पीछे कुल 284 शिकार कर चुके हैं।
एमएस धोनी के बाद दिनेश कार्तिक दूसरे स्थान पर
आईपीएल के मौजूदा सीजन में आरसीबी के लिए मैन फिनिशर की शानदार भूमिका निभा रहे भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक इस मामले में धोनी के बाद दूसरे स्थान पर हैं। कार्तिक ने अभी तक 299 मुकाबलों में 182 कैच पकड़े हैं और 61 स्टम्पिंग की हैं। कुल मिलाकर उनके नाम 243 शिकार टी20 क्रिकेट में दर्ज हैं। धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और कार्तिक ने एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी की दावेदारी ठोक दी है और उनके मैच भी धोनी से काफी कम हैं।
Image Source : IPLएमएस धोनी ने 347 टी20 में किए कुल 284 शिकार टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी - महेंद्र सिंह धोनी (भारत)- 347 मैच 200 कैच
- दिनेश कार्तिक (भारत)- 299 मैच 182 कैच
- कामरान अकमल (पाकिस्तान )- 282 मैच 172 कैच
- क्विंटन डिकॉक (साउथ अफ्रीका)- 226 मैच 166 कैच
- दिनेश रामदीन (वेस्टइंडीज)- 229 मैच 150 कैच
IPL 2022 Playoffs: CSK की राह मुश्किल है नामुमकिन नहीं, इन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय; जानिए समीकरण
मौजूदा आईपीएल में एमएस धोनी के प्रदर्शन की बात करें तो कई मौकों पर उन्होंने बल्ले से धूम मचाई है। दिल्ली के खिलाफ भी उन्होंने 8 गेंदों पर 21 रन बनाए थे। इस सीजन में उनके नाम एक अर्धशतक भी दर्ज है। उन्होंने 11 मुकाबलों में 163 रन बनाए हैं। वहीं दिनेश कार्तिक लगातार आरसीबी के सक्सेसफुल फिनिशर के तौर पर नजर आ रहे हैं। उन्होंने अभी तक 12 मुकाबलों में 274 रन बनाए हैं और उनका औसत भी शानदार है क्योंकि कई मौकों पर वह नाबाद लौटे हैं।