A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2022 : विराट कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड पर संकट के बादल, ये खिलाड़ी पहुंचा ​बहुत करीब

IPL 2022 : विराट कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड पर संकट के बादल, ये खिलाड़ी पहुंचा ​बहुत करीब

विराट कोहली का बल्ला उस तरह से नहीं बोल रहा है, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। 

Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : PTI Virat Kohli

Highlights

  • आईपीएल 2016 में विराट कोहली ने लगाए थे चार शतक
  • आईपीएल 2016 में ही विराट कोहली ने बनाए थे 973 रन
  • जॉस बटलर अभी तक इस साल लगा चुके हैं तीन शतक

 

आईपीएल 2022 के मैच खेले जा रहे हैं। इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली की हो रही है। वैसे विराट कोहली की चर्चा उनकी अच्छी बल्लेबाजी के लिए होती है। लेकिन इस बार कुछ अलग हो रहा है। विराट कोहली का बल्ला उस तरह से नहीं बोल रहा है, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। विराट कोहली इस बार अभी तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। इस बीच विराट कोहली ने आईपीएल में कई साल पहले एक ऐसा कीर्तिमान बनाया था, जो अभी तक नहीं टूटा है, लेकिन इस बार उसके टूटने की संभावना नजर आ रही है। 

आईपीएल 2016 में विराट कोहली बने थे सबसे बड़े खिलाड़ी 
साल 2016 में आरसीबी के कप्तान रहे विराट कोहली ने आईपीएल के एक ही सीजन में चार शतक जड़ दिए थे। इससे पहले और इसके बाद अभी तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी खिलाड़ी ने चार शतक लगाए हों। इस बार राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर ने अब तक तीन शतक ठोक दिए हैं। जॉस बटलर को विराट कोहली की बराबरी करने के लिए अब एक शतक चाहिए, वहीं अगर वे इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं तो उन्हें दो शतक चाहिए। राजस्थान रॉयल्स ने अब तक सात ही मैच खेले हैं। अभी लीग चरण में ही टीम को सात मैच और खेलने हैं। इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी तक अच्छा खेल रही है। अगर राजस्थान रॉयल्स ने प्लेआफ के लिए क्वालीफाई किया तो फिर ये मैचों की संख्या सात से बढ़कर आठ या नौ भी हो सकती है। जॉस बटलर जिस तरह के फार्म में हैं, उससे इतने मैचों में उनके लिए ये काम ज्यादा मुश्किल नजर नहीं आता। 

जॉस ​बटलर सात मैचों में लगा चुके हैं तीन शतक
जॉ​स बटलर इस बार ऑरेंज कैप की रेस में भी सबसे आगे चल रहे हैं। उनके अब तक  इस साल 491 रन बना चुके हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं। जिनके नाम करीब 300 से ज्यादा रन हैं। यानी दूसरे नंबर का खिलाड़ी काफी पीछे है। ऐसे में जॉस बटलर अगर ठीक इसे इसी अंदाज में रन बनाते रहे तो विराट कोहली का एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। विराट कोहली ने साल  2016 में ही 973 रन बनाए थे, ये कीर्तिमान भी अभी तक अटूट है। अगर जॉस बटलर इसी तरह रन बनाते रहे तो ये भी टूट सकता है। आने वाले कुछ मैच जॉस बटलर के लिए बहुत खास होने वाले हैं।