IPL 2022 Mega Auction List : आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की तैयारी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है कि इस बार मेगा ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं और इन्हीं पर 12 और 13 फरवरी को बोली लगाई जाएगी। इस बार आईपीएल का 15 सीजन खेला जाना है। हर साल की तरह इस बार भी भारत और बाकी दुनिया के खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन कौन से खिलाड़ी किस टीम से खेलेंगे, उन्हें कितने पैसे मिलेंगे, इसके लिए उन्हें मेगा ऑक्शन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction : 10 टीमें और इतने देशों के आएंगे खिलाड़ी, जानिए
इस बार बीसीसीआई ने जिन 590 खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल की है, उसमें से 228 कैप्ड खिलाड़ी और 335 अनकैप्ड को मौका दिया गया है। इस बार सभी आठ टीमों के पास कम से कम दो और अधिक से अधिक चार खिलाड़ी पहले से ही मौजूद हैं। लेकिन इसके बाद भी कई दिग्गज खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में जा रहे हैं, जिसमें श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर आदि के नाम शामिल हैं। इन्हें खरीदने के लिए कई टीमें दांव लगाना चाहेंगी। ऐसे में उनकी कीमत काफी ज्यादा भी हो सकती है। वहीं शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इशांत शर्मा, उमेश यादव भी कई टीमों के निशाने पर होंगे।
यह भी पढ़ें : IPL 2022 : लखनऊ सुपरजाइंट्स का लोगो आया सामने, यहां देखिए
चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और टीम अहमदाबाद सबसे बड़े नामों के लिए बोली लगाती हुई नजर आएंगी इस बार इन दस टीमों की नजर जिन विदेशी खिलाड़ियों पर होने की संभावना है, उसमें फाफ डु प्लेसिस, डेविड वार्नर, पैट कमिंस, कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, क्विंटन डी कॉक, जॉनी बेयरस्टो, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, शाकिब अल हसन, वानिंदु हसरंगा आदि के नाम शामिल हैं। बीसीसीआई ने साफ किया है कि इस बार दो करोड़ बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों की संख्या 48 है, वहीं 20 खिलाड़ियों का बेस प्राइल डेढ़ करोड़ रुपये होगा। 34 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइज 1 करोड़ रुपये तय किया गया है। यानी यहीं से इन खिलाड़ियों की बोली शुरू होगी।