लखनऊ सुपरजाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 66वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो रन से हराकर लीग चरण में दूसरे स्थान पर रही। इस जीत के साथ ही लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने अपने खिलाड़ियों की जमकर सराहना की और साथ ही केकेआर ने मैच में जिस तरह का खेल दिखाया उससे भी वह काफी प्रभावित नजर आए।
मैच के बाद कप्तान राहुल ने कहा, ''हमने इस तरह के कई मैच इस सीजन में हारे हैं। हालांकि आज का मैच जीत कर अच्छा लग रहा है। मैं समझ सकता हूं कि इस तरह के मैच को हारने के बाद कैसा महसूस होता है। यह एक शानदार मैच था। इसका श्रेय दोनों टीम के खिलाड़ियों को जाता है।''
यह भी पढ़ें- IPL 2022: रोमांचक मैच हार के बावजूद कप्तान श्रेयस अय्यर ने की खिलाड़ियों की जमकर तारीफ
उन्होंने कहा, ''अंतिम दो गेंदों पर जिस तरह से मैच हमारी तरफ मुड़ा वह अद्भुत था। हमें पता था कि काउंटर अटैक करने वाली है। उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं था। साथ ही उनके टीम में कई बढ़िया बल्लेबाज भी हैं। हमारी बल्लेबाजी आज काफी अच्छी रही है। क्विंटन की पारी की जितनी तारीफ की जाए, वह कम है।''
डिकॉक के लिए राहुल ने कहा, ''आज मैं बस नॉन स्ट्राइक एंड पर एक दर्शक था। यह शायद मेरे द्वारा देखी गई सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है। वहीं मोहसिन की गेंदबाजी शानदार थी। वह पिछले कुछ मैचों से काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। इस तरह के मैचों से हमें यही सीखने को मिलता है कि अंतिम गेंद तक मैच आपकी तरफ झुक सकता है।''
यह भी पढ़ें- IPL 2022: Playoffs में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी लखनऊ सुपर जायंट्स, हार के बाद KKR टूर्नामेंट से बाहर
आपको बता दें कि इस मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। लखनऊ ने क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल की रिकॉर्ड बल्लेबाजी के दम पर बिना कोई विकेट गंवाए 20 ओवर में 210 रन बनाए, जिसके जवाब में केकेआर की टीम इतने ही ओवरों के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना सकी।