IPL 2022 के 66वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 211 रनों का लक्ष्य दिया। साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 70 गेंदों पर नाबाद 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में डी कॉक ने 10 चौके और 10 छक्के लगाए। आईपीएल में यह उनका दूसरा शतक और सर्वोच्च स्कोर था। इससे पहले डी कॉक ने 2016 में दिल्ली के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 108 रन बनाए थे।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 20 ओवर में 210 रन बनाए। डी कॉक 140 पर नाबाद रहे तो केएल राहुल भी 51 गेंदों पर 68 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने केकेआर के खिलाफ पिछली पांच पारियों में यह अपना पहला शतक ठोका और तीन अर्धशतक भी वह लगाकर आए थे। वहीं यह आईपीएल का ओवरऑल तीसरा और इस सीजन का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है।
IPL में अब तक के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर - 175*- क्रिस गेल (आरसीबी) बनाम PWI, बेंगलुरु 2013
- 158*- ब्रेंडन मैक्कुलम (केकेआर) बनाम RCB, बेंगलुरु 2008
- 140*- क्विंटन डी कॉक (लखनऊ) बनाम KKR, मुंबई DYP 2022
- 133*- एबी डी विलियर्स (आरसीबी) बनाम MI, मुंबई WS 2015
- 132*- केएल राहुल (पंजाब) बनाम RCB, दुबई 2020
पहली बार आईपीएल में हुआ ऐसा
आपको बता दें कि आईपीएल के 15 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि पूरे 20 ओवर खेलते हुए किसी टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा। लखनऊ ने 20 ओवर में 210 रन बनाए। राहुल और डी कॉक ने नाबाद 210 रनों की साझेदारी की। यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भी है। वहीं केकेआर के खिलाफ किसी भी विकेट की यह सबसे बड़ी साझेदारी है।
Abhijeet Tomar IPL 2022: क्रिकेट छोड़कर वकील बनने का बना लिया था मन, KKR ने बदली इस बल्लेबाज की किस्मत
केकेआर के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है। इस मुकाबले में अगर केकेआर हारती है तो उसे प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ेगा। वहीं लखनऊ इस मैच में जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम गुजरात टाइटंस के बाद बन जाएगी। दोनों टीमों का यह आखिरी लीग मैच है। कोलकाता इससे पहले 13 में से 6 मैच जीती है तो लखनऊ 8 मैच जीतकर आई है।