IPL 2022 : एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK कैसे पहुंचेगी प्लेऑफ, जानिए 5 तरीके
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले गए पहले ही मैच को सीएसके ने जीत भी लिया।
Highlights
- एमएस धोनी फिर से बन गए हैं सीएसके के नए कप्तान
- सीएसके की टीम अभी तक केवल तीन ही मैच जीत पाई
- अभी भी सीएसके के लिए प्लेऑफ में जाने के रास्ते खुले
आईपीएल 2022 में अब सीएसके यानी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी फिर से एमएस धोनी के हाथ में आ गई है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले गए पहले ही मैच को सीएसके ने जीत भी लिया। एमएस धोनी ने जैसे की दोबारा कप्तानी संभाली, उसी के बाद खराब फार्म में चल रहे रुतुराज गायकवाड़ जबरदस्त फार्म में आ गए। हालांकि रुतुराज गायकवाड़ अपना शतक तो पूरा नहीं कर सके। वे 99 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन वे टीम के लिए इतनी मजबूत नींव रख गए थे कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम बड़े स्कोर तक पहुंच गई। इस बीच अब चर्चा शुरू हो गई है कि क्या चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में पहुंच पाएगी या नहीं। तो चलिए आज हम उन संभावनाओं की तलाश करेंगे, जो सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचा सकती हैं।
- आईपीएल 2022 में सीएसके की टीम अभी तक नौ मैच खेल चुकी है और इसमें से टीम ने तीन ही मैच अपने नाम किए हैं। यानी सीएसके को छह मैच में हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके की टीम को अभी भी लीग में अपने पांच मैच खेलने हैं।
- सीएसके की टीम के पास अभी छह अंक हैं। अगर टीम अपने बचे हुए सभी पांच मैच जीत लेती है तो दस अंक तो इन पांच मैचों से ही हो जाएंगे और छह पहले के हैं, यानी टीम के पास 16 अंक हो जाएंगे। 16 अंक लेकर कई टीमों ने पिछले सालों में प्लेआफ के लिए क्वालीफाई किया है। इस बार सीएसके के साथ भी ऐसा हो सकता है।
- सीएसके के लिए मुश्किल इतनी भर नहीं है कि टीम अपने बचे हुए पांच मैच जीते, बल्कि ये भी जरूरी है कि कम से कम दो से तीन मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। अगर सीएसके पहले बल्लेबाजी करती है तो कम से कम 50 रनों के अंतर से मैच जीतने होंगे और अगर सीएसके की टीम बाद में बल्लेबाजी करती है तो कम से कम 15 ओवर में मैच खत्म करने होंगे। प्वाइंट्स के साथ साथ इस पर भी धन देना जरूरी होगा।
- केवल सीएसके के जीतने से कम नहीं बनेगा। इसके लिए जरूरी है कि जो टीमें इस वक्त प्लेआफ की रेस में तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं, उसमें कोई भी एक टीम अपने बचे हुए करीब करीब सारे मैच हार जाए। इससे उस टीम के अंक वहीं के वहीं रहेंगे और सीएसके सीढ़ी चढ़ती चली जाएगी। इससे सीएसके के लिए प्लेआफ में पहुंचना और भी आसान हो जाएगा।
- आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो दो नई टीमें इस वक्त सबसे आगे चल रही हैं। गुजरात टाइटंस की टीम 16 अंक लेकर सबसे आगे हैं, वहीं दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम है, जिसके पास 14 अंक हैं। इन दोनों टीमों का प्लेआफ में पहुंचना करीब करीब तय है। जीटी को एक मैच जीतना है और लखनऊ को दो मैच और जीतने हैं। अब बाकी दो टीमें और कौन सी होंगी, उस पर से पर्दा अभी तक नहीं उठा है। आने वाले मैच काफी दिलचस्प होने वाले हैं।