A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2022 : गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को नहीं पता थी टीम के बारे में ​ये बात

IPL 2022 : गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को नहीं पता थी टीम के बारे में ​ये बात

गुजरात टाइटंस की आईपीएल की शुरुआत शानदार रही है। टीम ने अपने दोनों मैच जीत लिए हैं और टीम के इस वक्त चार अंक हैं। 

Hardik Pandya- India TV Hindi Image Source : HARDIK PANDYA TWITTER Hardik Pandya

Highlights

  • आईपीएल के पहले दोनों मैच जीत चुकी है गुजरात टाइटंस की टीम
  • गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है काबिज
  • गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार आईपीएल में ले रही है हिस्सा

आईपीएल 2022 में दो नई टीमों की एंट्री हुई है। इस बार लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम भी आईपीएल खेल रही हैं। लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है, वहीं गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। गुजरात टाइटंस की आईपीएल की शुरुआत शानदार रही है। टीम ने अपने दोनों मैच जीत लिए हैं और टीम के इस वक्त चार अंक हैं। 

इस बीच हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराया, इसके बाद हार्दिक पांड्या काफी खुश नजर आए। मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम इस मैच में 180 से ज्यादा रन बनाना चाहते थे, लेकिन मुझे नहीं पता था कि हमारी गेंदबाजी इतनी अच्छी है कि हम विकेट भी ले सकते हैं। हालांकि ये बात हार्दिक पांड्या ने मजाकिया अंदाज में ही कही। साथ ही हार्दिक पांड्या ने ये भी कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के पास एक से एक बल्लेबाज हैं। हमारे गेंदबाज वरण ऐरन के साथ दिक्कत आई, वे गेंदबाजी नहीं कर पाए, इसके बाद भी हमारे पास कई सारे आप्शन थे। राहुल ते​वतिया और विजय शंकर ने अच्छी गेंदबाजी की। 

बता दें कि गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में छठ विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए 172 रनों का टारगेट था, लेकिन दिल्ली की पूरी टीम नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी और गुजरात ने 14 रन से मैच अपने नाम कर लिया।