इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 51वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमे इस मैच के लिए मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में उतर रही है। वहीं टूर्नामेंट में गुजरात टाइटंस का यह 11वां मैच है। गुजराज इस सीजन में अब तक कुल 10 मैच खेल चुकी है जिसमें उसने 8 में जीत हासिल की है जबकि उसे सिर्फ दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह 16 अंकों के साथ अब गुजरात की टीम लगभग प्ले ऑफ में अपनी जगह बना ली है।
वहीं पांच बार मुंबई इंडियंस का यह 10वां मैच है। टीम अब तक 9 मैच खेल चुकी है जिसमें उसे सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है। इस सीजन में मुंबई की टीम को लगातार 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और वह सीजन-15 के खिताबी रेस भी बाहर हो चुका है।
गुजरात बनाम मुंबई, टॉस- गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है।
दोनों टीमों में हुए बदलाव- गुजरात की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर रही है। वहीं मुंबई ने एक बदलाव किए हैं। टीम में ऋतिक की जगह मुरुगन अश्विन को शामिल किया गया है।
गुजरात का प्लेइंग इलेवन- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्ताान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।
मुंबई का प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ।