A
Hindi News खेल आईपीएल कुमार संगकारा ने रविचंद्रन अश्विन को दी नसीहत; बताया- टॉस से पहले क्यों बदला गया पहले गेंदबाजी का फैसला?

कुमार संगकारा ने रविचंद्रन अश्विन को दी नसीहत; बताया- टॉस से पहले क्यों बदला गया पहले गेंदबाजी का फैसला?

फाइनल मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। जबकि इसी मैदान पर क्वालीफायर-2 में वह पहले गेंदबाजी करके जीते थे।

<p>कुमार संगकारा</p>- India TV Hindi Image Source : IPL कुमार संगकारा

Highlights

  • संगकारा ने कहा- अश्विन को ज्यादा ऑफ ब्रेक डालनी चाहिए
  • टॉस से पहले गेंदबाजी का फैसला बदलने पर भी बोले संगकारा
  • रनर अप राजस्थान रॉयल्स को कई क्षेत्रों में सुधार करने की भी दी नसीहत

राजस्थान रॉयल्स को IPL 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली। राजस्थान की इस हार का कारण बल्लेबाजों के साथ कुछ गेंदबाजों का भी खराब प्रदर्शन रहा। इस कड़ी में सबसे बड़ा नाम शामिल है भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन का। पाइनल मुकाबले में अश्विन काफी महंगे साबित हुए और 3 ओवर में उन्होंने 32 रन दिए। बल्ले से भी वह कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। अश्विन को लेकर राजस्थान के क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगकारा ने बयान दिया है।

श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर का मानना है कि, रविचंद्रन अश्विन एक महान क्रिकेटर हैं लेकिन उन्हें सुधार के बारे में सोचकर आफ ब्रेक गेंद अधिक डालनी चाहिए । भारत के लिये सर्वाधिक टेस्ट विकेट (442) लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज अश्विन अपनी गेंदबाजी में काफी प्रयोग करते हैं। वह कई बार आफ ब्रेक से अधिक कैरम बॉल डालते हैं। संगकारा ने आईपीएल फाइनल में हार के बाद कहा,‘‘अश्विन ने हमारे लिये बेहतरीन प्रदर्शन किया है।’’ 

उन्होंने आगे कहा कि,‘‘क्रिकेट के मैदान पर उसकी उपलब्धियां उसे लीजेंड बनाती हैं। इसके बावजूद सुधार की गुंजाइश है , खास तौर पर उसे आफ स्पिन गेंद अधिक डालनी चाहिए।" आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन इस सीजन में 17 मैचों में 12 विकेट ही ले सके। फाइनल में भी उन्होंने आफ ब्रेक गेंदों की बजाय कैरम बॉल अधिक डाली। उन्होंने तीन ओवर में 32 रन दे दिये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सकी। 

टॉस से पहले क्यों बदला पहले गेंदबाजी का फैसला?

राजस्थान की टीम फाइनल मुकाबले में 9 विकेट पर 130 रन ही बना सकी और संगकारा का मानना है कि वह काफी नहीं थे। उन्होंने कहा ,‘‘130 रन कभी काफी नहीं थे । हम यह भी बात कर रहे थे कि पहले गेंदबाजी चुनी जाए। जब हम मैदान पर पहुंचे तो पिच सूखी थी और हमें लगा कि यह धीमी हो जाएगी जिससे हमारे स्पिनरों को टर्न मिलेगा। हम 160-165 रन की उम्मीद कर रहे थे।’’ 

IPL 2022 चैंपियन हार्दिक पांड्या का ये है सपना, करना चाहते हैं ये काम

'टीम को कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत'

उन्होंने कहा ,‘‘हमने दस ओवर में एक विकेट पर 70 रन बनाये थे और हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन संजू के आउट होने के बाद उनके गेंदबाजों ने दबाव बना लिया । हमने पावरप्ले में उनके कुछ विकेट निकाले लेकिन शुभमन गिल को पहले ओवर में जीवनदान देना महंगा पड़ा । हमें काफी क्षेत्रों में सुधार करना है । बल्लेबाजी की बात करें तो जोस बटलर, संजू और शिमरोन हेटमायेर ने काफी रन बनाए। रियान पराग और देवदत्त पडिक्कल ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें अधिक योगदान देना होगा ।’’