इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 30वें मुकाबले में भिड़ंत होगी राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच। आज के मुकाबले में कई स्टार खिलाड़ी आमने-सामने होंगी और कई प्रतिद्वंदिताएं भी देखने को मिलेंगी। दोनों ही टीमों के पास युवा कप्तान और स्टार प्लेयर्स का अच्छा कॉम्बिनेशन मौजूद है। ऐसे में आपको आज की ड्रीम 11 टीम बनाने में कई सारे कंफ्यूजन हो सकते हैं।
फिलहाल अगर आप आज की अपनी फैंटेसी 11 चुन रहे हैं तो ध्यान रखिएगा कि आज आपके लिए 2-3-2-4 का कॉम्बिनेशन ही सही रहने वाला है। यानी दो विकेटकीपर, तीन बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर और 4 गेंदबाज। ऐसा इसलिए क्योंकि एक दो बड़े खिलाड़ी आपको विकेटकीपर की सूची में दिखेंगे, कुछ स्टार गेंदबाज आपको ऑलराउंडर्स की टैली में भी नजर आ सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
ड्रीम 11 टीम बनाने से पहले कुछ खास बातों को जानना बहुत जरूरी होगा। यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबो4न स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की बाउंड्रीज छोटी हैं। अक्सर इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 192 रन है। इस मैदान पर पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स ने 199 रन बनाकर 18 रनों से मुंबई के खिलाफ जीता था। ट्रेंड के हिसाब से आज भी टॉस जीतने वाले कप्तान चेजिंग ही करना चाहेंगे।
IPL 2022 KKR vs RR: हेड टू हेड रिकॉर्ड में कोलकाता और राजस्थान में से किसका पलड़ा भारी
ये हो सकती है आज आपकी ड्रीम 11
विकेटकीपर: जोस बटलर, संजू सैमसन
बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, आरोन फिंच
ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल, पैट कमिंस
गेंदबाज: कुलदीप सेन, ट्रेंट बोल्ट/उमेश यादव, सुनील नरेन, युजवेंद्र चहल
कप्तान: जोस बटलर
उपकप्तान: आंद्रे रसेल
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: आरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरेल, उमेश यादव, अमन हकीम खान, वरुण चक्रवर्ती।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रासी वान दर डूसेन, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट/जिमी नीशम, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।