Dinesh Karthik : भारतीय टीम में हाल ही में तीन साल बाद सेलेक्ट हुए दिनेश कार्तिक ने IPL 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में एक बार फिर दिखा दिया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलने के बड़े दावेदार हैं। कार्तिक ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। खास बात यह है कि 15वीं पारी में वह 10वीं पार नॉट आउट रहते हुए पवेलियन लौटे। एक बार फिर डीके ने दिखा दिया कि उन्हें क्यों मौजूदा समय में भारत का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर कहा जा रहा है।
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में 15 पारियों के बाद अभी तक 324 रन बना लिए हैं। उनका औसत इस सीजन में 64.80 का और स्ट्राइक रेट 187.28 का रहा है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कई मौकों पर अपनी टीम के लिए मैच को या पारी को शानदार तरीके से फिनिश किया है। एलिमिनेटर मुकाबले में उन्होंने 23 गेंदों पर 37 रनों की शानदार पारी खेलकर रजत पाटीदार का साथ निभाया और 92 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए आरसीबी का स्कोर 200 पार पहुंचाया।
IPL 2022 में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन - vs पंजाब किंग्स- 32 नाबाद (14)
- vs केकेआर- 14 नाबाद (7)
- vs राजस्थान रॉयल्स- 44 नाबाद (23)
- vs मुंबई इंडियंस- 7 नाबाद (2)
- vs सीएसके- 34(14)
- vs दिल्ली कैपिटल्स- 66 नाबाद(34)
- vs लखनऊ सुपर जायंट्स- 13 नाबाद(8)
- vs सनराइजर्स हैदराबाद- 0(3)
- vs राजस्थान रॉयल्स- 6(4)
- vs गुजरात टाइटंस- 2(3)
- vs सीएसके- 26 नाबाद(17)
- vs सनराइजर्स हैदराबाद- 30 नाबाद(8)
- vs पंजाब किंग्स- 11(11)
- vs गुजरात टाइटंस- 2 नाबाद(2)
- vs लखनऊ सुपर जायंट्स- 37 नाबाद(23)
टीम इंडिया में वापस लौटे कार्तिक
भारतीय टीम आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 से 19 जून तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। उस सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान भी हो गया है। केएल राहुल टीम के कप्तान बनाए गए हैं तो ऋषभ पंत को उपकप्तानी सौंपी गई है। दिनेश कार्तिक को भी इस टीम में जगह मिली है। कार्तिक आखिरी बार भारत के लिए 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे।
Rajat Patidar Records IPL 2022 : रजत पाटीदार ने ठोका तूफानी शतक, बने RCB के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
दिनेश कार्तिक के करियर पर एक नजर
दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए 2004 में हीं वनडे (सितंबर) और टेस्ट (नवंबर) डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 2006 में टी20 डेब्यू किया। कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट (1025 रन), 94 वनडे (1752 रन) और 32 टी20 इंटरनेशनल (399 रन) मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी 228 मैच खेलते हुए 4370 रन बनाए हैं। आईपीएल में वह पहले सीजन 2008 से अभी तक लगातार खेलते रहे हैं।