आईपीएल 2022 में अब ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे। अभी तक सभी टीमें बिना उनके खेल रही थीं। यानी अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम को और भी मजबूती मिलेगी, क्योंकि डेविड वार्नर की दिल्ली कैपिटल्स में वापसी हो रही है। इससे पहले भी वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला करते थे, लेकिन बाद में सनराइजर्स हैदराबाद चले गए। इस बीच डेविड वार्नर ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैदान में उतरने से पहले बड़ी बात कही है। उन्होंने डीसी के कप्तान रिषभ पंत की खूब तारीफ की है।
रिषभ पंत से एक हाथ से शॉट लगाना सीखना चाहते हैं डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ररिषभ पंत से एक हाथ से शॉट लगाना सीखना चाहते हैं। डेविड वार्नर 2009 में पहली बार दिल्ली की फ्रेंचाइजी की तरफ से ही आईपीएल में खेले थे। वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। डेविड वार्नर ने कहा है कि मैं रिषभ पंत से एक हाथ से शॉट लगाना सीखना चाहता हूं। वह युवा कप्तान हैं और भारतीय टीम का अभिन्न अंग है। मैं चाहता हूं कि मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करने का मौका मिले।
रिकी पोंटिंग की भी डेविड वार्नर ने की तारीफ
डेविड वार्नर ने दिल्ली कैपिल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के बारे में कहा कि रिकी दिल्ली के साथ अक्सर सफल रहे हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के सफल कप्तान थे और अब कोच के रूप से सम्मान पा रहे हैं। उनके साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव होगा।
(Bhasha inputs)