दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को गेंदबाजों की बदौलत पंजाब किंग्स को कम स्कोर पर समेटने के बाद डेविड वार्नर के अर्धशतक की मदद से IPL 2022 के 32वें मैच में 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स ने ऐसे समय में ये जीत दर्ज की जब उसके कैंप में कोरोना के कई मामलें सामने आ चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले अपने स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी की मदद से पंजाब किंग्स को महज 115 रन के स्कोर पर समेट दिया। इसके जवाब में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के नाबाद 60 रनों की बदौलत टीम ने आसानी से 10.3 ओवर में एक विकेट पर 119 रन बनाकर जीत हासिल की।
पंजाब के खिलाफ मैच जिताऊ 60 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ ही वॉर्नर ने इतिहास रच दिया। डेविड वॉर्नर का IPL में ये लगातार तीसरा अर्धशतक है और इसी के साथ वह एक टीम के खिलाफ सबसे 1000 रन पूरे करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। यही नहीं, IPL में एक टीम के खिलाफ हजार रन जड़ने वाले वह सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। इस मामलें में उनसे आगे सिर्फ रोहित शर्मा हैं जिन्होंने KKR के खिलाफ 1018 रन बनाए हैं। अब पंजाब के खिलाफ 16 मई को होने वाले मैच में वॉर्नर के पास रोहित को पछाड़ने का शानदार मौका होगा।
IPL में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन
1018 - रोहित शर्मा vs KKR
1005 - डेविड वार्नर vs PBKS
976 - डेविड वार्नर vs KKR
949 - विराट कोहली vs CSK
941 - शिखर धवन vs CSK
यही नहीं, वॉर्नर के नाम IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। वॉर्नर ने IPL में कुल 57 बार 50 से ज्यादा का स्कोर अपने नाम किया है। इस मामलें में भारत के शिखर धवन दूसरे स्थान पर जबकि विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं।
IPL में सर्वाधिक 50+ स्कोर
57 - डेविड वार्नर
47 - शिखर धवन
47 - विराट कोहली
43 - एबी डिविलियर्स
41 - रोहित शर्मा