A
Hindi News खेल आईपीएल CSK vs SRH H2H : कौन सी टीम हैं भारी, एक टीम का आज खुलेगा खाता

CSK vs SRH H2H : कौन सी टीम हैं भारी, एक टीम का आज खुलेगा खाता

जब से एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी है और बागडोर रविंद्र जडेजा को मिली है, उन्हें अपनी पहली जीत की तलाश है। 

CSK Fans- India TV Hindi Image Source : PTI CSK Fans

Highlights

  • आईपीएल 2022 में आज होगा सीएसके और एसआरएच के बीच मुकाबला
  • केन विलियमसन के सामने आज होंगे सीएसके के नए कप्तान रविंद्र जडेजा
  • सीएसके और एसआरएच के बीच अब तक हुए हैं कुल मिलाकर 16 मुकाबले

Chennai Super Kings vs SunRisers Hyderabad Head To Head Records, CSK’s Head to Head Records vs SRH In IPL, IPL 2022, Match 17, CSK vs SRH

चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद। आज आईपीएल के 15वें सीजन में यही दो टीमें आमने सामने होने जा रही हैं। इस साल का ये इन दोनों का पहला मुकाबला है। अनुभवी कप्तान केन विलियमसन के सामने नए नवेले कप्तान रविंद्र जडेजा होंगे। हालांकि रविंद्र जडेजा के पीछे कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी खड़े हैं। खास बात ये है कि जब से एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी है और बागडोर रविंद्र जडेजा को मिली है, उन्हें अपनी पहली जीत की तलाश है। ऐसा ही कुछ हाल सनराइजर्स हैदराबाद का है। इस टीम ने भी अभी तक जीत नहीं देखी है। सीएसके की टीम तीन मैच हार चुकी है और सनराइसर्ज हैदराबाद को दो हार मिली हैं। 

एसआरएच पर बहुत भारी है सीएसके की टीम 
आईपीएल के 15 साल के इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 16 मुकाबले हो चुके हैं। इसमें से 12 मैच सीएसके ने अपने नाम किए हैं, बाकी बचे चार ही मुकाबले सनराइसर्ज हैदराबाद की टीम जीत पाई है। वहीं अगर पिछले पांच मैचों की ही बात करें तो इसमें से चार मैच सीएसके ने अपने नाम किए हैं। यानी पलड़ा जबरदस्त तरीके से चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर नजर आ रहा है। लेकिन ये बात पुरानी है और इस बार टीमें बदल गई हैं, कप्तान भी बदले हैं। सभी टीमें इस बार नए रंग रूप में हैं, इसलिए मैदान पर जो टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी, जीत उसी की होगी। 

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन 
रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन 
केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक

सीएसके बनाम एसआरएच मैच की पूरी जानकारी 
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। 
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का सीधा प्रसारण आप आपने मोबाइल पर डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। 
सीएसके बनाम एसआरएच मैच डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम, मुंबई में शनिवार, 9 अप्रैल को दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा।