डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2022 कुछ खास नहीं रहा। टीम प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। इसके साथ सीएसके को अब एक और बड़ा झटका लगा है। सीजन की शुरुआत में कप्तान के रूप में मैदान पर उतरने वाले रविंद्र जडेजा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जडेजा लीग में बाकी के बचे हुए मैच में नहीं खेलेंगे। चोट के कारण वह लीग से हटने का फैसला लिया है। हालांकि आधिकारिक रूप से इस पर आईपीएल या फिर सीएसके की तरफ अभी कोई सूचना नहीं दी गई है।
आपको बता दें कि इस सीजन में जडेजा कप्तान के रूप में सीएसके के लिए अपनी शुरुआत की थी लेकिन टीम को मिल रही लगातार हार के बाद उन्होंने फिर से महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी सौंप दी।
यह भी पढ़ें- IPL 2022, DC vs RR Head to Head: राजस्थान-दिल्ली के बीच रही है कांटे की टक्कर
इस सीजन में सीएसके की टीम कुल 11 मैच खेली है जिसमें से उसे सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली जबकि 7 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं लीग में सीएसके को अब तीन मैच और खेलने हैं।
वहीं जडेजा के प्रदर्शन पर नजर डाले तो इस सीजन में बैट और गेंद दोनों से वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इस सीजन जडेजा कुल 10 मैच खेले जिसमें उन्होंने सिर्फ 116 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 26 रन का रहा।
यह भी पढ़ें- IPL 2022 PlayOffs : जीत के साथ ही GT को डबल फायदा, मिल सकते हैं 2 मौके
इसके अलावा गेंदबाजी में भी वह फीके ही रहे। सीएसके के लिए सीजन-15 में जडेजा ने काफी महंगे साबित रहे और वे सिर्फ पांच विकेट ही ले सके।