आईपीएल 2022 का रोमांच जारी है, लगातार मैच खेले जा रहे हैं। टीमों और खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, इस बीच एक बुरी खबर भी सामने आ गई है। आईपीएल के 15 वें सीजन को शुरू हुए करीब 20 दिन का वक्त गुजर गया है, लेकिन अब आईपीएल के कैंप से पहला कोविड 19 का केस सामने आया है। इस बात की पुष्टि खुद आईपीएल की ओर से की गई है।
आईपीएल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट का कोविड 19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है। अभी दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम उनकी कड़ी निगरानी कर रही है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के सम्पर्क में क्या दिल्ली कैपिटल्स के कुछ खिलाड़ी आए थे या नहीं। अगर खिलाड़ी और बाकी स्टॉफ उनके सम्पर्क में आए होंगे तो फिर परेशानी औ भी बड़ी हो सकती है। ऐसे में आने वाले एक दो दिन बहुूत खास होने वाले हैं। आईपीएल 2022 से कोरोना का ये पहला केस ही हमारे सामने आया है।
आपको याद दिला दें कि आईपीएल 2021 का आयोजन भी भारत में ही हो रहा था, उस वक्त तो बहुत तगड़ा बायोबबल बनाया गया था और किसी बाहरी व्यक्ति को उसमें घुसने की परमीशन नहीं थी। लेकिन न जाने कहां से कोरोना की एंट्री उसमें होती है और उसके बाद एक एक कर कई लोग कोविड पॉजिटिव आ गए थे। इसके बाद पहले बीसीसीआई ने कुछ मैच स्थगित किए और जब लगा कि अब हालात बेकाबू हो जाएंगे तो फिर आईपीएल को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद आईपीएल का दूसरा फेज यूएई में कराया गया था। ऐसा पहली बार हुआ कि आईपीएल दो फेज में हुआ हो।