A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2022: कोच स्टिफन फ्लेमिंग ने किया खुलासा, पिछले सीजन में ही धोनी ने कर लिया था कप्तानी छोड़ने का फैसला

IPL 2022: कोच स्टिफन फ्लेमिंग ने किया खुलासा, पिछले सीजन में ही धोनी ने कर लिया था कप्तानी छोड़ने का फैसला

बारह सत्र में चार खिताब और पांच बार उपविजेता रहने के बाद धोनी ने बृहस्पतिवार को चेन्नई की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपने का फैसला किया।

IPL 2022, Stephen Fleming, MS Dhoni, cricket, sports- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Stephen Fleming

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी का कप्तानी छोड़ने का फैसला अचानक लिया गया नहीं है बल्कि इस पर पिछले सत्र में ही बात हुई थी। फ्लेमिंग ने हालांकि कहा कि कप्तानी छोड़ने की टाइमिंग को लेकर फैसला धोनी पर छोड़ दिया गया था। 

फ्लेमिंग ने आईपीएल 15 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली छह विकेट से हार के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमने इस पर बात की है। एम एस ने पिछले सत्र में मुझसे इस बारे में बात की थी। टाइमिंग का फैसला उसका अपना था।’’ 

यह भी पढ़ें- WI vs ENG, 3rd Test Day-3: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने की दहलीज पर खड़ा वेस्टइंडीज, मैच पर बनाई मजबूत पकड़

बारह सत्र में चार खिताब और पांच बार उपविजेता रहने के बाद धोनी ने बृहस्पतिवार को चेन्नई की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपने का फैसला किया। फ्लेमिंग ने कहा ,‘‘ यह पहले से तय था कि धोनी के हटने पर जडेजा कप्तान होंगे । टीम के जरिये इसकी सूचना (श्रीनिवासन को) दे दी गई थी ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ हम इसका सम्मान करते हैं । यह बदलाव का दौर है। हमारा जडेजा के साथ नाता है और धोनी भी टीम में है। हमारे पास नया कप्तान है और पूर्व कप्तान का अनुभव भी। यह बदलाव का दौर है लेकिन इससे हम सरलता से निकल जायेंगे।’’