इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स की टूर्नामेंट में 8 मैचों में से यह चौथी जीत थी। इस जीत के साथ अब वह पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है। मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। दिल्ली ने गेंदबाजी में बेहतरीन शुरुआत की और अपने इस विरोधी को निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 146 रन ही बनाने दिया और अंत टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक ओवर शेष रहते 6 विकेट पर 150 रन बना लिए।
इस बेहतरीन जीत के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, ''शुरुआत में पृथ्वी शॉ के विकेट गंवाने के बाद जब हमने दो रन के अंदर तीन विकेट खो दिए थे तो वह परेशान हो गए थे। हालांकि रोवमैन पॉवेल और अक्सर पटेल ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की जिससे की हमने मैच को आसानी से जीत लिया।''
यह भी पढ़ें- IPL 2022: दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद हताश हुए केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर
पंत ने कहा, ''लगातार विकेट गंवाने के बाद हम चिंता कर रहे थे लेकिन हमें लगा कि अगर हम मैच को आखिर तक लेकर जाएंगे तो हमें जीत मिलेगी।'' उन्होंने कहा, ''हम अभी अंक तालिका नहीं देख रहे हैं। हमारी नजर अगले मैच पर हैं। मैं चाहता हूं कि हम अपनी रणनीति पर टिके रहें।''
यह भी पढ़ें- IPL 2022: अपने पिछले फ्रेंचाइजी केकेआर पर कहर बनकर टूटे हैं कुलदीप
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले गेंदबाजी में स्पिनर कुलदीप यादव ने दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन ओवर में 14 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने भी तीन विकेट लिए जबकि चेतन सकारिया और अक्सर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
वहीं बल्लेबाजी में टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 42 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने 33, अक्सर पटेल ने 24 और ललित यादव ने 22 रनों का योगदान दिया।