आईपीएल 2022 की नई नेवेली टीम लखनऊ सुपरजाएंट्स का शानदार फॉर्म जारी है। टीम ने गुरुवार को दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले को अपने नाम कर इस लीग में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली है। 4 मैचों में तीन जीत के साथ लखनऊ की टीम के छह अंक हो चुके हैं। इसके साथ ही टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है। टीम के लिए एक बार फिर युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी ने एक फिनिशर की भूमिका निभाई और छक्का लगातार टीम को शानदार जीत दिलाई। टीम की जीत के बाद कप्तान केएल राहुल काफी खुश नजर आए। राहुल ने बदोनी की तारीफ करते हुए कहा, " बदोनी ने परिपक्वता के साथ बल्लेबाज़ी की। यह उनके लिए अच्छी सीख है, उन्हें ऐसे ही कड़ी मेहनत करनी होगी।"
IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, आपको पता भी नहीं चला साथ ही राहुल ने कहा कि हमने अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन पावरप्ले में हमें अपनी गेंदबाज़ी पर काम करने की ज़रूरत है। पावरप्ले के बाद गेंदबाज़ों ने योजनाबद्ध तरीके से गेंदबाज़ी की। आज बहुत ओस थी और मुझे लगता है कि हर कोई लक्ष्य का पीछा करना पसंद करता है। वहीं हार के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत निराश नजर आए। पंत ने कहा, "हमने यह तय किया था कि मैच किसी भी तरफ जा रहा हो, लेकिन हम आखिरी गेद तक लड़ेंगे। पावरप्ले में हमने अच्छी गेंदबाज़ी की थी लेकिन हम विकेट लेने में नाकाम रहे।" साथ ही बैटिंग को लेकर पंत ने कहा कि बल्लेबाज़ी में हमने 10-15 रन कम बनाए। बता दें कि इस जीत के साथ जहां लखनऊ की टीम तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है वहीं, दिल्ली की टीम सातवें स्थान पर है।