ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में कप्तान बदलने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम खिताबी जीत हासिल कर सकती है। सीएसके की टीम ने पिछले सीजन में भी आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि 15 वें सीजन के पहले मुकाबले में ही उसके कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 विकेट करारी हार मिली थी। इस मैच में चेन्नई की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमतर रही थी।
वहीं सीएसके की टीम अपने दूसरे मैच में आज लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ भिड़ेगी। लखनऊ की टीम भी अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट से हारी थी।
यह भी पढ़ें- IPL 2022 : केकेआर के खिलाफ दमदार गेंदबाजी के बाद आकाशदीप ने बताया, इस खास योजना से टीम को दिलाई विकेट
'स्टार स्पोर्ट्स' के कार्यक्रम 'क्रिकेट लाइव' में बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हेडन ने कहा, ''सीएसके की टीम पहले मैच में मिली हार से हताश नहीं है। इस मैच में भी टीम के लिए कई सारे सकारात्मक चीजें निकल बाहर आई थी। टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी में कुछ कमियां जरूर देखने को मिली लेकिन इस टीम में अनुभव की कोई कमी नहीं है और मुझे उम्मीद है वह अपने दूसरे मैच में एक दमदार वापसी करेगी।''
उन्होंने कहा, ''पहले मैच में टीम के लिए मोइन अली नहीं खेले थे लेकिन दूसरे मैच में उपलब्ध रहेंगे। मोइन अली अगर दूसरे मैच में सीएसके के लिए मैदान पर उतरते हैं लखनऊ के सामने यह और अधिक खतरनाक साबित होगी।''
यह भी पढ़ें- ब्राजील के इस स्टार फुटबॉलर से प्रेरित हैं वानिंदु हसरंगा, आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए मचा रहे हैं धमाल
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। हालांकि टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम को हार जरूर मिली थी लेकिन इस टीम को हमेशा से एक मजबूत वापसी के लिए जाना जाता है। ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ के लिए आज के मैच में सीएसके की चुनौती काफी मुश्किल रहने वाली है।