DC vs LSG : दिल्ली की पहले बल्लेबाजी, टीमों में बहुत सारे बदलाव
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने तीन में से दो मैच अपने नाम किए हैं। टीम इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में नंबर पांच पर है।
आईपीएल 2022 में आज एक तरफ है आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स और उसके सामने होगी पहले आईपीएल से खेल रही, लेकिन एक भी बार खिताब न जीत पाने वाली दिल्ली कैपिटल्स। आज के मैच की खास बात ये है कि आज दोनों युवा कप्तान और विकेट कीपर कप्तान आमने सामने होंगे। हालांकि लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए इस वक्त केएल राहुल विकेट कीपर के भार से मुक्त हैं। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने तीन में से दो मैच अपने नाम किए हैं। टीम इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में नंबर पांच पर है। रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने अपने शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था, लेकिन उसके बाद टीम एक मैच हार चुकी है।
इस बीच लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केए राहुल ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने बिना किसी झिझक के तुरंत गेंदबाजी का फैसला किया है। यानी दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरेगी। आज का मैच मनीष पांडे नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह के गौतम को मौका दिया गया है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने तीन बदलाव किए हैं। डेविड वार्नर साइफर्ड की जगह खेल रहे हैं। खलील अहमद की जगह एनरिच नोर्खिया आए हैं, वहीं सरफराज को भी मंदीप सिंह की जगह टीम में लिया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्टजे
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन : केएल राहुल , क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान