A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2024: RCB और CSK के बीच खेले जाने वाले मैच पर बारिश का कितना खतरा? सामने आया ये बड़ा अपेडट

IPL 2024: RCB और CSK के बीच खेले जाने वाले मैच पर बारिश का कितना खतरा? सामने आया ये बड़ा अपेडट

CSK vs RCB: आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच से पहले मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

IPL 2024- India TV Hindi Image Source : IPL RCB vs CSK मैच पर बारिश का कितना खतरा?

CSK vs RCB IPL 2024: आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में होगी तो वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी फाफ डु प्लेसी संभालेंगे। लेकिन इस मैच से पहले बारिश का लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 

RCB-CSK मैच वाले दिन कैसा रहेगा मौसम? 

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच के दिन चेन्नई में थोड़े बादल छाए रहेंगे। वहीं, 2 प्रतिशत बारिश की भी संभावना है। वहीं, मैच से एक दिन पहले चेन्नई में तेज बारिश हो सकती है। 21 मार्च को चेन्नई में बारिश की संभावना 45 प्रतिशत है। वहीं, तापमान दोनों ही दिन 32 डिग्री तक रह सकता है। 

चेपॉक में कौन किस पर भारी? 

दोनों टीमों के बीच अब तक एमए चिदंबरम स्टेडियम में 7 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सिर्फ एक बार जीतने में कामयाब हो सकी है। ये जीत उसे साल 2008 में मिली थी जो आईपीएल का पहला सीजन था। उसके बाद से अब तक आरसीबी एक भी बार चेन्नई को इस मैदान पर हराने में कामयाब नहीं हो सकी है।

चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: 

एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।  

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्क्वॉड:

फाफ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान। 

ये भी पढ़ें

मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, सूर्या को IPL 2024 में खेलने के लिए नहीं मिली क्लीन चिट

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं जाएगी पाकिस्तान तो क्या होगा? PCB चीफ ने बताया अपना प्लान