CSK vs PBKS Toss Update : CSK ने जीता टॉस, पंजाब किंग्स में तीन बड़े बदलाव
IPL में अब तक 26 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें 15 बार चेन्नई जीती है, वहीं 11 बार पंजाब की टीम ने जीत हासिल की है।
आईपीएल में आज रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली सीएसके का मुकाबला मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स से है। आईपीएल 2022 की ताजा प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो पंजाब किंग्स आठवें नंबर पर है और सीएसके नंबर नौ पर है। पंजाब किंग्स ने अब तक इस साल आईपीएल में सात मैच खेले हैं और इसमें से तीन ही मैच टीम जीत पाई है। इसलिए उनके पास केवल छह अंक हैं। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की बात करें तो इस टीम ने सात में से दो ही मैच जीते हैं और उसके पास केवल चार अंक हैं। इस लिहाज से देखें तो आज का ये मैच दोनों टीमों के लिए बहुत ही ज्यादा खास हो जाता है। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का IPL में अब तक 26 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें 15 बार चेन्नई जीती है, वहीं 11 बार पंजाब की टीम ने जीत हासिल की है। पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई तीन बार जीत दर्ज करने में सफल रही है।
इस बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी, जो भी टारगेट पंजाब की टीम रखेगी, उसका पीछा सीएसके की टीम करेगी। रविंद्र जडेजा ने बताया कि उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो टीम पिछले मैच में थी, वही प्लेइंग इलेवन इस मैच में भी उतरेगी। वहीं पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। आज के मैच में भानुका राजापक्षे, ऋषि धवन और संदीप शर्मा को शामिल किया गया है।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह
चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन : रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना