आईपीएल 2022 में आज सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच मैच है। दोनों टीमों अपने दो मैच खेल चुकी हैं। पंजाब किंग्स को जहां दो मैचों में से एक में जीत और एक में हार मिली है, वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने दोनों मैच हार चुकी है और टीम को अब खाता खेलना होगा। ऐसा पहली बार हुआ है कि सीएसके की टीम अपने पहले दोनों मैच हार गई हो। आज के मैच में एक तरफ हैं रविंद्र जडेजा तो उनके सामने हैं मयंक अग्रवाल।
आज के मैच में सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने बिना देरी के किए पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। सीएसके ने आज के मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। तुषार देशपांडे की जगह पर क्रिस जॉर्डन को जगह दी गई है। वहीं पंजाब किंग्स ने दो बदलाव किए हैं। आज राज बावा की जगह जितेश शर्मा और हरप्रीत बराड़ की जगह वैभव अरोड़ा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं हैं।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेट कीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा
सीएसके की प्लेइंग इलेवन : रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेट कीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी