लियाम लिविंगस्टोन के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स ने रविवार को इंडियन सुपर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से मात दी। इस तरह चेन्नई को इस सीजन लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। IPL के इतिहास में ये पहली बार है जब चेन्नई की टीम को अपने शुरुआती 3 मैचों हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, पंजाब की 3 मैचों में ये दूसरी जीत है। इस जीत के बाद कप्तान मंयक अग्रवाल ने अपने युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।
मयंक अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमें लगा कि स्कोर में पांच-सात रन कम रह गये थे, हालांकि 180 रन का पीछा करना आसान नहीं था। हमने नयी गेंद से जैसी गेंदबाजी की, उससे मैं खुश हूं। ’’ लियाम लिविंगस्टोन ने 60 रन की पारी खेलने के बाद गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाये जिससे वह मैन आफ द मैच बने। अग्रवाल ने कहा, ‘‘मैंने लिविंगस्टोन को कुछ नहीं कहा। जब वह बल्लेबाजी करता है तो हर कोई देखता रहता है। ’’
वैभव अरोड़ा ने भी जितेश शर्मा की तरह अच्छा पदार्पण किया और दो विकेट झटके। अग्रवाल ने कहा, ‘‘वह हमारे साथ दो साल है, हमने उसकी प्रतिभा देखी। जितेश शर्मा की बात है तो अनिल भाई ने उसे मुंबई इंडियंस में देखा था। उसने अच्छा प्रदर्शन किया, वह शानदार विकेटकीपर है। उनके बारे में सबसे खास उसका रवैया है। आप उसके अंदर रनों की भूख देख सकते हो, आप चाह देख सकते हो। निश्चित रूप से सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहता है।’’
गौरतलब है कि पंजाब किंग्स ने शुरूआती झटकों से उबरने के बाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 180 रन बनाये। पंजाब के लिए लिविंगस्टोन ने 60 रन और शिखर धवन ने 33 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 95 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने लगातार झटके दिये जिसमें शिवम दूबे की 57 रन की अर्धशतकीय पारी के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। उनके अलावा सीएसके के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ही 23 रन बना सके। इस तरह टीम 18 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गयी। 2018 के बाद से ये तीसरी बार है जब चेन्नई की टीम ऑलआउट हुई है।