CSK vs SRH: पहली जीत की तलाश में सीएसके और हैदराबाद, गायकवाड़ पर होंगी निगाहें
चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होगी। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश में जुटी होंगी।
Highlights
- चेन्नई और हैदराबाद IPL 2022 के 17वें मैच में पहली जीत दर्ज करने उतरेंगी।
- डॉ डी वाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद होंगी आमने-सामने।
- चेन्नई लगातार 3 मुकाबले अपने हार चुकी है जबकि हैदराबाद को पिछले 2 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है।
नवी मुंबई। चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होगी। डॉ डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश में जुटी होंगी। इस मैच में खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी क्योंकि लगातार तीन हार ने नये कप्तान रविंद्र जडेजा पर काफी दबाव बना दिया है और वह उम्मीद करेंगे कि उनके खिलाड़ी सनराइजर्स के खिलाफ वापसी करें क्योंकि वह भी अपने शुरूआती दोनों मुकाबले गंवा चुकी है।
आईपीएल इतिहास की सबसे चमकदार टीमों में शुमार सीएसके का यह सत्र अभी तक काफी मुश्किल रहा है जिसमें टीम कई विभागों में जूझ रही है, विशेषकर बल्लेबाजी में। गायकवाड़ पिछले सत्र के सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे थे, लेकिन इस बार वह अपने फुटवर्क से जूझ रहे हैं जिन्होंने अभी तक शून्य, एक और एक रन बनाया है जिससे सीएसके का शीर्ष क्रम दबाव में आ गया है।
PBKS vs GT : ब्रेबोर्न स्टेडियम में कैसी होगी पिच, किसे होगा फायदा, जानिए यहां
महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने 2021 सत्र में 16 मैचों में 635 रन बनाये थे और वह सनराइजर्स के खिलाफ अपनी लय हासिल करने की कोशिश करेगा। अच्छी चीज है कि गायकवाड़ को टीम के कप्तान का समर्थन प्राप्त है। जडेजा ने पिछले मैच के बाद कहा था, ‘‘हमें उसे (गायकवाड़) को आत्मविश्वास देना होगा क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वह बहुत ही अच्छा खिलाड़ी है। मुझे पूरा भरोसा है कि वह अच्छा करेगा।’’
सीएसके की बल्लेबाजी में काफी अनुभव है लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ इससे कोई मदद नहीं मिली जिसमें टीम 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 126 रन ही बना सकी। रोबिन उथप्पा ने एक मैच में अर्धशतक जरूर जमाया लेकिन मोईन अली और अंबाती रायुडू अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके। कप्तान जडेजा को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा जबकि महेंद्र सिंह धेानी कप्तान न होने के बावजूद टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। सीएसके के पिछले मैच में शिवम दुबे का अर्धशतक ही टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और टीम उम्मीद करेगी कि वे ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखें।
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत पर लगा लाखों रुपये का जुर्माना, जानें वजह
गेंदबाजी में आल राउंडर ड्वेन ब्रावो सीएसके के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने पंजाब के खिलाफ तीन विकेट झटके थे। ‘डेथ ओवर’ विशेषज्ञ क्रिस जोर्डन (23 रन देकर दो विकेट) के साथ ब्रावो ने रन गति रोकी लेकिन उन्हें अन्य से भी सहयोग की जरूरत होगी। चोटिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर और एडम मिल्ने की अनुपस्थिति से सीएसक की योजना प्रभावित हुई है जबकि मुकेश चौधरी नयी गेंद से गेंदबाजी करने में जूझ रहे हैं। सनराइजर्स दो मौकों पर लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही जिससे उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों 61 रन और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। गेंदबाजों में - तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, विदेशी खिलाड़ी रोमारियो शेपर्ड और स्पिनर वाशिंगटन सुंदर - सभी ने विकेट झटके हैं। लेकिन उसके बल्लेबाजों ने गेंदबाजों का बखूबी साथ नहीं दिया जिसमें कप्तान केन विलियमसन अभी तक खुद ही प्रेरणादायी पारी खेलने में विफल रहे हैं।
अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन भी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके हैं। ऐडन मार्कराम और वाशिंगटन सुंदर ने राजस्थान के खिलाफ अच्छी पारियां खेलीं लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लंबे समय तक क्रीज पर नहीं टिक सके।
टीम इस प्रकार हैं :
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा (कप्तान), मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, डेवोन कॉनवे, शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीशन, सुब्रंशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी।
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरण, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को जेनसन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा।
(With Bhasha inputs)