A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021| यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से हुई बातचीत के बाद कही ये बात

IPL 2021| यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से हुई बातचीत के बाद कही ये बात

यशस्वी जायसवाल को उम्मीद है कि भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली से बातचीत के बाद उनका भाग्य बदल जाएगा।

Yashasvi Jaiswal said this after a conversation with Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Yashasvi Jaiswal said this after a conversation with Virat Kohli

अबुधाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को उम्मीद है कि भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली से बातचीत के बाद उनका भाग्य बदल जाएगा। बुधवार को आरसीबी के हाथों हार के बाद रॉयल्स के कई युवा खिलाड़ियों ने कोहली से लंबी बातचीत की। इनमें जायसवाल भी शामिल थे। 

ये भी पढ़ें - भारतीय स्ट्राइकर एसवी सुनील ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कहा

राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें जायसवाल ने कहा, ‘‘मैं जानना चाहता था कि बड़े स्कोर कैसे बनाने हैं। मैंने विराट भैया से इसी बारे में बात की जैसे कि मैं प्रभाव कैसे छोड़ूं और अपनी टीम की मदद कैसे कर सकता हूं।’’ 

इस युवा बल्लेबाज ने कहा,‘‘उन्होंने बहुत अच्छी तरह से समझाया कि मैं कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं और अपने खेल में सुधार ला सकता हूं। उन्होंने मुझे बताया कि मैं कैसे सारे समय सकारात्मक बना रहूं।’’ 

ये भी पढ़ें - AUS W vs IND W: बारिश और बिजली कड़कने से दूसरे दिन जल्दी खेल खत्म, मंधाना के शतक से भारत 276/5

बायें हाथ का यह बल्लेबाज लगातार अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहा है। उन्होंने आईपीएल में पिछले चार मैचों में 31, 36, पांच और 49 रन बनाये है। 

जायसवाल ने कहा, ‘‘मैं वैसा नहीं कर पा रहा हूं जैसा मैं चाहता हूं। यह अच्छा है कि मैं अच्छी शुरुआत कर रहा हूं लेकिन मुझे फिर से जब भी मौका मिलता है मैं इन्हें बड़े स्कोर में बदलना चाहता हूं। मुझे यह जानना होगा कि बड़े स्कोर कैसे बनाये जाते हैं।’’