A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : अपने 'वादे' के पक्के निकले धोनी, सीजन-14 के प्लेऑफ में पहुंचते ही आलोचकों को दिया ऐसा जवाब !

IPL 2021 : अपने 'वादे' के पक्के निकले धोनी, सीजन-14 के प्लेऑफ में पहुंचते ही आलोचकों को दिया ऐसा जवाब !

धोनी ने कहा था कि जिस तरह से हमने आईपीएल 2020 का अंत किया है उतनी ही मजबूती के साथ वह 2021 में वापसी भी करेंगे।

MS Dhoni, IPL, IPL 2021, cricket, Sports, CSK, SRH, CSK vs SRH- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टूर्नामेंट के 44वें मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीएसके ने बांकी सभी टीमों को पीछे छोड़ दिया।

इसके साथ ही इस आईपीएल में सीएसके सबसे अधिक बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम भी बन गई है। टूर्नामेंट के इतिहास में यह 11वां मौका है जब सीएसके ने यह कारनामा किया है।

यह भी पढ़ें- Video: धोनी ने दिलाई विश्व कप 2011 फाइनल की याद, SRH के खिलाफ विजयी छक्के के साथ प्लेऑफ में पहुंची CSK

ऐसे सिर्फ तीन मौके आए हैं जब सीएसके को मायूस होना पड़ा था। साल 2016 और 2017 में जब टीम को दो साल के लिए बैन किया गया था और 2020 में जब सीएसके ने सातवें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट का अंत किया था।

पिछले साल का पूरा आईपीएल यूएई में खेला गया था और सीएसके का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा था। इसके बाद टीम पर कई तरह के सवाल भी उठने लगे लेकिन धोनी ने सीजन-13 के अंत में जो बात कही थी उन्होंने 14वें सीजन में उसे साबित कर दिया।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : ब्रावो के फैन हुए CSK के कोच स्टिफन फ्लेमिंग, सैम कुरैन के भविष्य पर कही यह बात

धोनी ने कहा था कि जिस तरह से हमने आईपीएल 2020 का अंत किया है उतनी ही मजबूती के साथ वह 2021 में वापसी भी करेंगे और ऐसा ही हुआ।

सीएसके की टीम आईपीएल 2021 में अबतक के अपने 11 मैचों में 9 में जीतकर दर्जकर 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर विराजमान है।