राजस्थान रॉयल्स शनिवार को IPL 2021 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल कर टॉप-4 में जगह बनाना चाहेगी। राजस्थान की टीम फिलहाल तालिका में छठे स्थान पर है। हैदराबाद सिर्फ 9 मैचों में एक जीत के साथ सबसे निचले पायदान पर है। दोनों ही टीमों के लिए बल्लेबाजी चिंता का सबब बनी हुई है। राजस्थान में जहां कप्तान संजू सैमसन अकेले रनों का भार संभाल रहे हैं। वहीं, हैदराबाद का बल्लेबाजी का जिम्मा केन विलियम्सन और डेविड वॉर्नर पर है।
राजस्थान टीम
IN: ओशेन थॉमस, एविन लुईस, तबरेज़ शम्सी, ग्लेन फिलिप्स
OUT: जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, एंड्रयू टाय
टीम: संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाय, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहीम, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव, आकाश सिंह, ग्लेन फिलिप्स
सनराइजर्स हैदराबाद
IN: शेरफेन रदरफोर्ड
OUT: जॉनी बेयरस्टो
टीम: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, बासिल थम्पी, जेसन होल्डर, जगदीशा सुचित, केदार यादव, मुजीब उर रहमान, जेसन रॉय।
हेड टू हेड
खेले गए मैच: 14
राजस्थान : 7
हैदराबाद : 7