IPL में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है। आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने इसकी पुष्टि की है। IPL गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई की आपात बैठक में यह फैसला लिया गया। IPL के स्थगित होने से खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट फैंस काफी मायूस हैं और सोशल मीडिया पर अपने ही अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं।