A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021, Expert's Corner : चाहर की गेंदबाजी के कायल हुए संजय मांजरेकर और अंजुम चोपड़ा, दिया ये बयान

IPL 2021, Expert's Corner : चाहर की गेंदबाजी के कायल हुए संजय मांजरेकर और अंजुम चोपड़ा, दिया ये बयान

चाहर ने पंजाब किंग्स के मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा और निकोलस पूरण का विकेट लेकर उनकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। 

Deepak Chahar - India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Deepak Chahar 

इंडियन प्रीमयर लीग ( आईपीएल ) के सीजन 14 में चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी के पंजाब किंग्स को एकतरफा अंदाज में हराया। इस तरह दीपक चाहर ने चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फ्रेंचाईजी के लिए 200वें मैच में 13 रन देकर 4 विकेट लेकर इसे यादगार बना दिया। जिसके बाद चाहर की गेंदबाजी के चर्चे अब चारों तरफ हैं। इस कड़ी में इंडिया टीवी के क्रिकेट धमाका शो के एक्सपर्ट पैनल में शामिल पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और पूर्व महिला खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा ने चाहर की तारीफों के पुल बांधे हैं।

गौरतलब है कि चाहर की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे पंजाब किंग्स की पहली पारी 106 रनों पर सिमट गई। जिसमें चाहर ने पंजाब किंग्स के मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा और निकोलस पूरण का विकेट लेकर उनकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। 

इस तरह संजय मांजरेकर ने इस गेंदबाज के बारे में कहा, "चाहर के अंदर आगे से गेंद स्विंग कराने को जो क्षमता है। इससे वो अधिक घातक साबित होते हैं। जिस तरह नकल बॉल से क्रिस गेल को चलता किया और उसके बाद शॉर्ट गेंद से निकोलस पूरण को पवेलियन भेजा। सब कुछ वाकई में कमाल था। मेरे हिसाब से चाहर इस समय भारत के टॉप 5 और टॉप 6 गेंदबाजों में आते हैं।"

जाहिर है कि आईपीएल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में दीपक चाहर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। जिस पर आश्चर्य जताते हुए अंजुम ने चाहर के बारे में कहा, "वो पहले ही ओवर में दो विकेट हासिल कर सकते थे। चाहर के पास ताकत है कि वो शुरुआत में आपको विकेट दिला सकते हैं। यही कारण है कि मैं हैरान थी कि उन्हें पिछली इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में क्यों नहीं शामिल किया गया था। मैं नहीं जानती कि वो चोटिल थे। अगर चोटिल नहीं थे तो ना खिलाना मेरी समझ से बाहर है।"

वहीं मैच की बात करें तो पेसर दीपक चाहर (4/13) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद फाफ दू प्लेसिस (नाबाद 36) और मोइन अली (46) की उम्दा बैटिंग की बदौलत तीन बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-14 के अपने दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस तरह चेन्नई की सुपर किंग्स की यह दो मैचों में पहली जीत है। उसने दिल्ली के हाथों पहले मैच में मिली सात विकेट की हार से उबरते हुए अपना 200वां मैच खेल रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जीत का शानदार तोहफा दिया। धोनी वैसे तो आईपीएल में 200 से अधिक मैच खेल चुके हैं लेकिन सुपर किंग्स के लिए यह उनका 200वां मैच था।