RR vs MI Dream11 Prediction IPL 2021: आज के मुकाबले में इन 11 खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें
IPL 2021 के 51वें मुकाबले में आज 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी।
IPL 2021 के 51वें मुकाबले में आज 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। करो या मरो के इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम के लिए प्लेऑफ में जाने की उम्मीद जिंदा रखेगी। वहीं, हारने वाली टीम के लिए ये सीजन इस मुकाबले का साथ ही खत्म हो जाएगा। ऐसे में ये मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमों के 10-10 अंक है लेकिन नेट रन रेट के आधार पर मुंबई प्वाइंट्स टेबल में 7वें जबकि राजस्थान छठे स्थान पर है।
Predicted XI
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, डेविड मिलर, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, ग्लेन फिलिप्स, कार्तिक त्यागी/आकाश सिंह, मयंक मार्कंडे, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जयंत यादव/राहुल चाहर, नाथन कूल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
Dream11 Predictions
विकेटकीपर (संजू सैमसन, क्विंटन डी कॉक)
मुंबई के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक और राजस्थान के विकेटकीपर और कप्तान संजू सैमसन दोनों ही टीमों के विकेटकीपरों ने इस सीज़न अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों ही विकेटकीपर टॉप आर्डर में खेलते हैं, जिससे बड़ी पारी आने की संभावना बढ़ जाती है।
DC vs CSK, IPL 2021 : धोनी ने बताया दिल्ली के खिलाफ सीएसके को क्यों मिली हार
बल्लेबाज (यशस्वी जायसवाल, एविन लुईस, सौरभ तिवारी)
सीएसके के खिलाफ यशस्वी द्वारा 21 गेंदों में खेली गई 50 रन का पारी अभी भी सभी के जेहन में ताजा है। उनके साथी सलामी बल्लेबाज एविन लुईस भी अच्छी फॉर्म में हैं और पहला अर्धशतक बनाकर बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश में लगे हैं।
RR vs MI Live Streaming IPL 2021: यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें RR vs MI लाइव मैच
ऑलराउंडर (राहुल तेवतिया, शिवम दुबे)
राहुल तेवतिया ने भले ही बल्ले से अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो, लेकिन गेंद से उन्होंने प्रभावित किया है। उन्होंने पिछले मैच में सपाट पिच पर तीन विकेट लिए थे। पिछले मैच में शिवम दुबे ने जो मैच जिताऊ पारी खेली थी, उसके आधार पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है।
गेंदबाज (जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान, ट्रेंट बोल्ट, चेतन सकारिया)
MI के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट इस सीज़न काफी अच्छा कर रहे हैं और फैंटेसी इलेवन में सबकी पहली पसंद बने हुए हैं। आरआर के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर और सकारिया के लिए पिछला मैच उतना अच्छा नहीं रहा हो लेकिन उन्हें आउट ऑफ फॉर्म कहना गलत होगा। मुस्तफिजुर इस सीजन 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
पिच रिपोर्ट
शारजाह अपनी सपाट पिच और छोटी बाउंड्री के कारण बल्लेबाजों का पसंदीदा है। ऐसे में गेंदबाजों के लिए गलती की कोई गुंजाइश नहीं होगी।
मौसम की रिपोर्ट
दिन भर मौसम शुष्क रहेगा और मैच के आगे बढ़ने पर ओस पड़ने की संभावना है।
लाइव स्ट्रीमिंग
आप आईपीएल 2021 MI बनाम RR मैच 51 लाइव ऑनलाइन हॉटस्टार पर और टीवी टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।