A
Hindi News खेल आईपीएल RR vs CSK Live Toss Update: रॉयल्स ने टॉस जीत कर सुपरकिंग्स को दिया बल्लेबाजी का मौका, राजस्थान के लिए 3 खिलाड़ी कर रहे डेब्यू

RR vs CSK Live Toss Update: रॉयल्स ने टॉस जीत कर सुपरकिंग्स को दिया बल्लेबाजी का मौका, राजस्थान के लिए 3 खिलाड़ी कर रहे डेब्यू

संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का 47वां मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है।

RR vs CSK Live Toss Update IPL 2021 Match 47 Playing XI CSK vs RR MS Dhoni Sanju Samson Sheikh Zayed- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM RR vs CSK Live Toss Update IPL 2021 Match 47 Playing XI CSK vs RR MS Dhoni Sanju Samson Sheikh Zayed Stadium

संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का 47वां मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है। माना जाता है कि इस मैदान पर टॉस की भूमिका अहम रहती है। ऐसे में आज धोनी और सैमसन दोनों ही नजरें टॉस जीतने पर होगी। इस सीजन में इन दोनों कप्तानों के टॉस के परिणामों की बात करें तो धोनी ने इस साल 11 में से 5 टॉस जीते हैं, वहीं सैमसन इतने ही मैचों में 6 बार टॉस जीतने में सफल रहे हैं। यह तो साफ है कि टॉस के मामले में सैमसन कोहली से ज्यादा लकी रहे हैं। 

RR vs CSK IPL 2021 Head To Head: राजस्थान पर चेन्नई का पलड़ा भारी

मगर सैमसन की टीम को एक बात का डर जरूर सता रहा होगा कि अगर धोनी आज के मैच में टॉस जीतते हैं तो उनकी हार सुनिश्चित हो जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि धोनी ने इस साल 5 टॉस जीते हैं और हर बार सीएसके की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही है, वहीं राजस्थान रॉयल्स 6 बार टॉस जीतने के बाद दो ही बार मैच जीतने में कामयाब रही है।

प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स- एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मार्कंडे, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान

चेन्नई सुपरकिंग्स- रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, जोश हेजलवुड

आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के टॉस और मैच के परिणाम पर-

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- IPL 2021 में अब तक टॉस और मैच के परिणाम

कुल मैच - 11

टॉस जीता: 5
टॉस हारा: 6
टॉस जीतने के बाद मैच का परिणाम: 5/5 जीत
टॉस हार के बाद मैच का परिणाम: 4/6 जीत

IPL 2021 RR vs CSK Dream11 Prediction: ये हो सकती है आपकी ड्रीम टीम

मैच के परिणाम

CSK vs DC - DC ने टॉस जीता, गेंदबाजी करने का फैसला - CSK 7 विकेट से हारा
PBKS vs CSK - CSK ने टॉस जीता, गेंदबाजी चुनी- CSK 6 विकेट से जीता
CSK vs RR - RR ने टॉस जीता, गेंदबाजी चुनी- CSK 45 रन से जीता
CSK vs KKR - KKR ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला - CSK 18 रन से जीता
CSK vs RCB - CSKने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला - CSK ने 69 रन से जीत दर्ज की
SRH vs CSK - SRH ने टॉस जीता, बल्लेबाजी करने का फैसला - CSK ने 7 विकेट से जीत दर्ज की
MI vs CSK - MI ने टॉस जीता, गेंदबाजी चुनी - CSK 4 विकेट से हार गया
CSK vs MI - CSK ने टॉस जीता, बल्लेबाजी करने का फैसला - CSK 20 रन से जीता
CSK vs RCB - CSKने टॉस जीता, गेंदबाजी चुनी - CSK ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
CSK vs KKR - KKR ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला- CSK 2 विकेट से जीता
SRH vs CSK: चेन्नई ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला और मैच 6 विकेट से जीता

राजस्थान रॉयल्स (RR)- IPL 2021 में अब तक टॉस और मैच के परिणाम

मैच खेले- 11

टॉस जीते- 6
टॉस हारे- 5
टॉस जीतने के बाद मैच जीते- 2/6
टॉस हारने के बाद मैच जीते- 2/5

SRH vs KKR - SRH ने टॉस जीत कर लिया गेंदबाजी का फैसला - KKR ने 10 रन से जीत दर्ज की
SRH vs RCB - SRH ने टॉस जीत कर लिया गेंदबाजी का फैसला किया - RCB ने 6 रन से जीत दर्ज की
MI vs SRH - MI ने टॉस जीत कर लिया बल्लेबाजी का फैसला - MI ने 13 रन से जीत दर्ज की
PBKS बनाम SRH - PBKS ने टॉस जीत कर लिया बल्लेबाजी का फैसला - SRH ने 9 विकेट से जीत दर्ज की
SRH बनाम DC - DC ने टॉस जीत कर लिया बल्लेबाजी करने का फैसला - DC ने सुपर ओवर से जीता
CSK बनाम SRH - SRH ने टॉस जीत कर लिया बल्लेबाजी का फैसला - CSK ने 7 विकेट से जीत दर्ज की
RR बनाम SRH - SRH ने टॉस जीत कर लिया गेंदबाजी का फैसला- RR ने 55 रन से जीत दर्ज की
DC बनाम SRH - SRH ने टॉस जीता और गेंदबाजी का विकल्प चुना - DC ने 8 विकेट से जीत दर्ज की
SRH बनाम PBKS - SRH ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया - PBKS 5 रन से जीता
SRH vs RR- राजस्थान ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, 7 विकेट से जीता हैदराबाद
RR vs RCB: बैंगलोर ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला और मैच 7 विकेट से जीता