A
Hindi News खेल आईपीएल एक सींग वाले राइनो के संरक्षण के लिए रोहित शर्मा ने चलाया एक खास अभियान

एक सींग वाले राइनो के संरक्षण के लिए रोहित शर्मा ने चलाया एक खास अभियान

रोहित ने इस आईपीएल में एक सींग वाले राइनो या भारतीय राइनो के संरक्षण के लिये आईपीएल के दौरान यह विशेष तरीका अपनाया है। 

ipl, ipl 2020, MI, MIvsRCB, Mumbai Indians, RCB, rhino, rohit sharma, Royal Challengers Bangalore, S- India TV Hindi Image Source : TWITTER/IMRO45 Rohit sharma 

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उदघाटन मैच में ‘एक सींग वाले राइनो’ के तस्वीरों वाले जूते पहनकर दुनिया से इस विलुप्ति होती प्रजाति के संरक्षण की अपील की।

रोहित ने इस आईपीएल में एक सींग वाले राइनो या भारतीय राइनो के संरक्षण के लिये आईपीएल के दौरान यह विशेष तरीका अपनाया है। 

यह भी पढ़ें- CSK vs DC Dream11 Prediction : फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में ऐसी ड्रीम11 चुनकर हो सकते हैं मालामाल, देखें पूरी टीम

 

इस सलामी बल्लेबाज ने विशेष तरह के जूते पहने हुए थे जिसमें इस संकटग्रस्त प्रजाति की तस्वीरें बनी हुई थी। 

मौजूदा चैंपियन मुंबई एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गये इस मैच में दो विकेट से हार गया था। मुंबई की टीम ने मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 159 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

यह भी पढ़ें- IPL 2021, CSK vs DC : दिल्ली कैपिटल्स के सामने है मजबूत चेन्नई की चुनौती, पंत-धोनी पर रहेगी नजर

मुंबई के इस स्कोर सामने आरसीबी की टीम बहुत मुश्किल में नहीं लगी लेकिन आखिरी के ओवरों में गेंदबजों ने जरूर कोशिश की मुकाबले को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया था।

यही कारण है कि इस मैच का नतीजा मैच के अंतिम गेंद पर आया।