Rohit vs Kohli : IPL के पहले मैच में फेल होते हैं रोहित तो कोहली इतने की औसत से बनाते हैं रन
कोहली ने जहां 2013 से कप्तान बनने के बाद सीजन के पहले मुकाबले में 30.28 की औसत से रन बनाए हैं, वहीं रोहित का औसत इस दौरान 23.37 का ही रहा है।
आईपीएल 2021 का आगाज आज गत विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होने जा रहा है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में हर किसी की नजरें दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी होगी। विराट कोहली जहां आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 5878 रनों के साथ टॉप पर हैं, वहीं रोहित शर्मा 5230 रनों के साथ चौथे स्थान पर है। आज भी फैन्स चाहेंगे कि ये दोनों खिलाड़ी रन बनाकर उनका अच्छे से मनोरंजन करें।
IPL 2021 : RCB के खिलाफ पहले मैच में कीरोन पोलार्ड लगा सकते हैं रिकॉर्ड की झड़ी
लेकिन बता दें, सीजन के पहले मैच में इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला शांत रहता है। कोहली ने जहां 2013 से कप्तान बनने के बाद सीजन के पहले मुकाबले में 30.28 की औसत से रन बनाए हैं, वहीं रोहित का औसत इस दौरान 23.37 का ही रहा है।
आईपीएल के पहले मुकाबले में 2013 से रोहित ने जड़ा सिर्फ एक अर्धशतक
IPL 2021 : स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोयनिस दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग कैंप से जुड़े
आईपीएल 2013 के बीच में रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी की जिम्मेदारी मिली थी। रोहित शर्मा ने उस सीजन के पहले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ मात्र 11 ही रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने 2015 सीजन के पहले मुकाबले में एकमात्र अर्धशतक कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जड़ा था। दौरान उन्होंने ओपनिंग करते हुए 98 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा रोहित किसी भी सीजन के पहले मुकाबले में 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।
2013 - 11 vs RCB
2014 - 27 vs KKR
2015 - 98 vs KKR
2016 - 7 vs RPS
2017 - 3 vs RPS
2018 - 15 vs CSK
2019 - 14 vs DC
2020 - 12 vs CSK
विराट कोहली का सीजन के पहले मुकाबले में औसत 30.28 का है
राहुल द्रविड़ ने बताया प्लान, इस तरह 'डेटा' से क्रिकेट के खेल में ला सकते हैं क्रांति
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल सीजन के पहले मुकाबले में 3 बार 30 का आंकड़ा पार किया है जिसमें उनकी 49, 75 और 31 रन की पारी सामिल है। कोहली ने 75 रन की यह सर्वाधिक पारी 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली थी। इस सीजन में कोहली ने कुल 973 रन बनाए थे।
2013 - 24 vs MI
2014 - 49 vs DC
2015 - 13 vs KKR
2016 - 75 vs SRH
2018 - 31 vs KKR
2019 - 6 vs CSK
2020 - 14 vs SRH
आरसीबी का स्क्वाड - विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम ज़म्पा, शाहबाज़ अहमद, जोश फिलिप, क्रिश रिचर्डसन, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद, मोहम्मद अज़ाम जैमीसन, डैन क्रिश्चियन।
मुंबई इंडियंस स्क्वाड - रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, एडम मिल्न, नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस लिन, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युधवीर चरक, अनुकूल रॉय, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान, मार्को जेनेसन, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, जिमी नीशम और आदित्य तारे।