मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल सीजन 14 का 19वां मैच खेला जा रहा है। जिसमें चेन्नई की तरफ से उसके हरफनमौला खिलाडी रविन्द्र जडेजा ने एक बार फिर अपनी धाकड़ बल्लेबाजी, गेंदबाजी और उसके बाद फील्डिंग से सबकी का दिल जीत लिया है। बैंगलोर के खिलाफ फील्डिंग करते हुए जडेजा ने अपने बेहतरीन थ्रो से डेनियल क्रिस्चियन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
दरअसल चेन्नई द्वारा दिए गए 191 रनों का पीछा करते हुए जडेजा ने फील्डिंग के दौरान पारी के 10वें ओवर की चौथी गेंद पर लपकते हुए उसे पकड कर सीधा स्टम्प पर निशाना दे मारा। जिसके चलते एक रन चुराने के चक्कर में क्रिस्चियन को आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा। इस तरह गिरते विकटों के बीच बैंगलोर को 5वां झटका लगा और डेनियल 3 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने। जबकि जडेजा की फील्डिंग में इस रन आउट का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चला।
वहीं मैच की बात करें तो रवींद्र जडेजा (नाबाद 62 रन, 28 गेंद, 4 चौके, 5 छक्के) की तूफानी पारी के अलावा फाफ डू प्लेसिस (50 रन) की संयमित पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 19वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 192 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है।