A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : रवींद्र जडेजा ने एक ओवर में जड़े 5 छक्के, गेल के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

IPL 2021 : रवींद्र जडेजा ने एक ओवर में जड़े 5 छक्के, गेल के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा IPL के एक ओवर में 5 छक्के जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

<p>IPL 2021 : रवींद्र जडेजा ने...- India TV Hindi Image Source : CSK IPL 2021 : रवींद्र जडेजा ने एक ओवर में जड़े 5 छक्के, गेल के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

चेन्नई सुपर किंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 2021 के 19वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते 4 विकेट खोकर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। चेन्नई की ओर से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा नाबाद 62 रनों की पारी खेली। जडेजा ने पहले 25 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और फिर 28 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद रहते 62 रन बनाए।

DC vs SRH Dream 11 Team Prediction : इन शानदार खिलाड़ियों को Dream 11 टीम में दे सकते हैं मौका

दिलचस्प बात ये है कि जडेजा ने अपनी 62 रन की पारी के 36 रन हर्षल पटेल के खिलाफ 20वें ओवर में 5 छक्के जड़ते हुए बनाए। इसी के साथ जडेजा IPL के एक ओवर में 5 छक्के जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले राहुल तेवतिया और क्रिस गेल ये कारनामा कर चुके हैं।

यही नहीं, जडेजा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के बाद IPL के एक ओवर में सबसे ज्यादा 36 रन बटोरने वाले संयुक्त रुप से दूसरे खिलाड़ी बन गए। गेल ने IPL 2011 में एक ही ओवर में 36 रन अपने बल्ले से बनाए थे। जडेजा चेन्नई की ओर से IPL में लगातार 4 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।