A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : मैच से पहले ही राहुल चाहर ने तैयार कर लिया था 'गेम प्लान', गिल को आउट करने के लिए बनाई थी यह रणनीति

IPL 2021 : मैच से पहले ही राहुल चाहर ने तैयार कर लिया था 'गेम प्लान', गिल को आउट करने के लिए बनाई थी यह रणनीति

चाहर ने मैच में 27 खर्च कर चार विकेट लिए थे, जिसके कारण मुंबई ने मैच को अपनी तरफ कर लिया और केकेआर के लिए आसान दिख रही जीत को हार में बदल दिया।

IPL 2021, Rahul Chahar, Shubhman Gill, KKR, Mumbai Indians, cricket, sports - India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Rahul Chahar

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। चाहर ने मैच में 27 खर्च कर चार विकेट लिए थे, जिसके कारण मुंबई ने मैच को अपनी तरफ कर लिया और केकेआर के लिए आसान दिख रही जीत को हार में बदल दिया।

मुकाबले के बाद चाहर ने कहा, ‘‘केकेआर ने अच्छी शुरुआती की थी लेकिन मुझे पता था कि पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी। मैं यहां दो-तीन सत्रों में खेल चुका हूं इसलिए गिल को आउट करने का भरोसा था। मैं उसे अंडर-19 क्रिकेट के दिनों से जानता हूं। मुझे पता था कि क्या करना है।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बावजूद खुश नहीं हैं मुंबई के कप्तान रोहित, टीम की इस कमी को करना चाहते हैं दूर

उन्होंने कहा, ‘‘मैं 90 kph की रफ्तार से गेंद को स्पिन करा सकता हूं। मुझे नीतिश राणा को लेकर अंदाजा हो गया था कि वह किस तरह से खेल रहे थे। इसलिए मैंने उन्हें फ्लिपर फेंका और वह उसमें फंस गए।’’

टीम में अपनी गेंदबाजी को लेकर चाहर ने कहा, ‘‘कभी-कभी ऐसा होता है कि मेरा आत्मविश्वास डगमगा जाता है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा हमेशा मुझे बैक करते हैं। यही कारण है कि विपरीत परिस्थियों में भी कुछ अच्छा करने का हौसला बना रहता है’’

यह भी पढ़ें- KKR vs MI : नीतिश राणा के अर्धशतक पर भारी पड़ा राहुल चाहर का प्रदर्शन, 10 रन से जीती मुंबई
 
इसके अलावा राहुल ने अपनी फ्रेंचाइजी की भी सराहना की और कहा, ‘‘मुंबई इंडियंस ने ना सिर्फ आईपीएल बल्कि ऑफ सीजन में अपने खिलाड़ियों का ख्याल रखती है। यही कारण है कि इस लीग में मुंबई सबसे बेहतरीन टीम है।’’