A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : पंजाब किंग्स के लिए अब भी खुले हैं प्लेऑफ के दरवाजे, यहां समझें पूरा गणित

IPL 2021 : पंजाब किंग्स के लिए अब भी खुले हैं प्लेऑफ के दरवाजे, यहां समझें पूरा गणित

लोकेश राहुल के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स के पास अब भी आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है। 

<p>IPL 2021 : पंजाब किंग्स के...- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM IPL 2021 : पंजाब किंग्स के लिए अब भी खुले हैं प्लेऑफ के दरवाजे, यहां समझें पूरा गणित

दुबई| लोकेश राहुल के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स के पास अब भी आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है। पंजाब की टीम को इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाला अपना आखिरी लीग मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा और उम्मीद करनी होगी कि अन्य टीमों का नतीजा भी उसके पक्ष के हिसाब से रहे। पंजाब को रविवार को रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा जिसके कारण उसके प्लेऑफ में जाने के अभियान को बड़ा झटका लगा। हालांकि, पंजाब की टीम अब 12 अंकों से ज्यादा हासिल नहीं कर सकती और उसे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने पर दूसरे के ऊपर निर्भर रहना होगा।

पंजाब को अपना आखिरी मैच जीतने के अलावा यह उम्मीद करनी होगी कि अन्य कोई टीम 12 अंक से ज्यादा हासिल नहीं कर सके। ऐसे में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स को अपने शेष दो में एक-एक मुकाबले जीतने होंगे जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का सामना करना होगा।

DC vs CSK, IPL 2021 : धोनी ने बताया दिल्ली के खिलाफ सीएसके को क्यों मिली हार

पंजाब के लिए बेहतर स्थिति यह रहेगी कि मुंबई राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल करे लेकिन उसे हैदराबाद के खिलाफ हार मिले जबकि राजस्थान मुंबई के खिलाफ हारे और कोलकाता को हराए।

अगर ऐसी स्थिति बनी तो चार टीमों के 12-12 अंक होंगे और क्वालीफिकेशन का निर्णय नेट रन रेट के जरिए होगा। इस वक्त पंजाब नेट रन रेट के मामले में कोलकाता से पिछड़ी है। अगर सभी टीमें 12 अंकों पर रही तो पंजाब पांचवें स्थान पर रहेगी और कोलकाता बेहतर नेट रन रेट के साथ शीर्ष-4 के लिए क्वालीफाई कर लेगी।

पंजाब को अपने फाइनल ग्रुप मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी या वह यह उम्मीद करे कि राजस्थान कोलकाता को बड़े अंतर से हराए। हालांकि, पंजाब के लिए स्थिति आसान नहीं है और उसके प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी अड़चने हैं। लेकिन उसके लिए अभी भी संभावनाएं बची हुई हैं।

RR vs MI Live Streaming IPL 2021: यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें RR vs MI लाइव मैच