पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों रविवार रात आईपीएल 2021 के 29वें मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की टीम की यह इस सीजन की 5वीं हार है। केएल राहुल की गैरमौजूदगी में दिल्ली के खिलाफ मयंक अग्रवाल ने कप्तानी की और उन्होंने 99 रन की नाबाद पारी खेली। लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
मैच से पहले खबर आई थी कि केएल राहुल बीमार होने की वजह से अस्पताल में भर्ती है और उनकी सर्जरी होनी है जिसके बाद यह कहा जाने लगा कि वह आईपीएल 2021 से बाहर हो सकते हैं। लेकिन मयंक अग्रवाल ने उनकी वापसी की उम्मीद जताई है।
मैच के बाद मयंक अग्रवाल ने कहा "वह सर्जरी के लिए गए हैं। उम्मीद करते हैं कि वो जल्दी ही वापसी करेंगे।"
मैच के बारेर में मयंक ने कहा "हम यहां दो प्वॉइंट्स अर्जित करना चाहते थे, लेकिन मुझे लगता है कि हमने 10 रन कम बनाए। उनके बल्लेबाजों ने जिस तरह से पावरप्ले का इस्तेमाल किया उससे हम बैकफुट पर आ गए थे। एक बल्लेबाज को अंत तक खेलना था और यही हमारा प्लान था। आज मेरा दिन था तो मैं जितने रन बटौर सकता था उतने बटौरने की कोशिश की। मिडिल ओवर में थोड़ा रन नहीं बना पाया, लेकिन अंत अच्छा हुआ।"
मयंक ने इसी के साथ कहा कि वह इस हार को यहीं पर भूलाकर अगले मैच को जीतने पर ध्यान लगाएंगे।
उन्होंने आगे कहा "हमें इस मैच को यहीं पर भूलकर अगले मैच के लिए तैयारी करनी होगी और अपना बेस्ट देना होगा। हमें यह सोचना होगा कि हम दो अंक कैसे अर्जित कर सकते हैं।"
पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 167 रन का लक्ष्य रखा था जिसे उन्होंने 17.4 ओवर में ही शिखर धवन (69) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर हासिल कर लिया।