A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : टी नटराजन के घुटने की हुई सर्जरी, सोशल मीडिया पर लिखा यह भावुक संदेश

IPL 2021 : टी नटराजन के घुटने की हुई सर्जरी, सोशल मीडिया पर लिखा यह भावुक संदेश

नटराजन आईपीएल के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दो मुकाबलों में मैदान पर उतरे थे लेकिन घुटने में तकलीफ के कारण है वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए।  

SRH, T Natarajan, IPL 2021, Natarajan injury- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/T NATARAJAN T Natarajan

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए तेज गेंदबाज और इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले टी नटराजन के घुटने की सर्जरी हुई है। नटराजन आईपीएल के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दो मुकाबलों में मैदान पर उतरे थे लेकिन घुटने में तकलीफ के कारण है वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

नटराजन ने अपनी सर्जरी के बाद के सोशल मीडिया पर बीसीसीआई, मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर्स और नर्स को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''आज मेरे घुटने की सर्जरी हुई। मैं बीसीसीआई, सर्जन्स, डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद करता हूं। इसके साथ मैं उन सबको भी शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने मेरे सफल सर्जरी की प्रार्थना की है।''

यह भी पढ़ें- IPL 2021 | ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का बड़ा ऐलान, IPL में भाग ले रहे खिलाड़ियों को खुद करना होगा स्वदेश लौटने का इंतजाम

सर्जरी के बाद नटराजन को क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए अभी समय लगेगा कि उन्हें उम्मीद है कि चोट से उबरने के बाद दमदार कमबैक करेंगे।

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर नटराजन ने लिखा, ''22 गज के पिच पर वापसी के लिए अभी थोड़ी सी रुकावट आ गई है। वापसी के लिए मैं उत्सुक। मैं पहले से कहीं जादा और फिट और मजबूती के साथ आउंगा। आपके समर्थन, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।''

यह भी पढ़ें- DC vs RCB : कोहली-रोहित के खास क्लब में आज शामिल होंगे एबी डी विलियर्स, बस करना होगा ये काम

इसके अलावा बीसीसीआई ने भी नटराजन को जल्दी ठीक होने के लिए शुभकामनाएं दी है। बीसीसीआई ने ट्ववीट कर लिखा, ''हमारी शुभकामनाएं हैं की आप जल्दी से ठीक हो जाएं। हम जल्द एक बार फिर से आपको क्रिकेट के मैदान पर देखना चाहते हैं।''