A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : MS धोनी ने मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, 200 मैचों में कप्तानी करने वाले बने पहले खिलाड़ी

IPL 2021 : MS धोनी ने मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, 200 मैचों में कप्तानी करने वाले बने पहले खिलाड़ी

धोनी से पहले कोई भी कप्तान आईपीएल में किसी टीम के लिए 200 मैचों में कप्तानी नहीं कर सका है।

MS Dhoni, CSK, IPL, IPL 2021, cricket- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM MS Dhoni

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 47वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर उतरते ही एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। धोनी आईपीएल के इतिहास में 200 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

धोनी से पहले कोई भी कप्तान आईपीएल में किसी टीम के लिए 200 मैचों में कप्तानी नहीं कर सका है। 

यह भी पढ़ें- MI vs DC, IPL 2021 Head to Head: मुंबई के सामने दिल्ली की मजबूत चुनौती, टर्नामेंट में ऐसा रहा है रिकॉर्ड

धोनी साल 2008 से सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं। इसके अलावा टीम ने तीन बार धोनी की कप्तानी में खिताबी जीत भी हासिल की है। इस दौरान धोनी की कप्तानी में सीएसके की जीत का प्रतिशत 59.48 रहा है। 

धोनी आईपीएल में अबतक कुल 199 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें टीम को 119 मैचों में जीत मिली है जबकि 79 मुकाबलों में उनके नेतृत्व वाली टीम को हार मिली है।

यह भी पढ़ें- क्रिस गेल के साथ सही व्यवहार नहीं हो रहा था: केविन पीटरसन

आपको बता दें कि धोनी के अलावा विराट कोहली आईपीएल में दूसरे खिलाड़ी जिन्होंने किसी टीम के लिए 136 मैचों में कप्तानी की है। 

आईपीएल के 14वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 47वां मैच खेला जा रहा है जबकि दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपना 12वां मैच खेल रही है।