MI vs KKR: रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, मोर्गन ने की वेंकटेश अय्यर की तारीफ
रोहित ने कहा "क्रिकेट का मूल नियम है कि आप अपनी शुरुआत को एक बड़े स्कोर में ले जाए। हमने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और छोटी-छोटी साझेदारियां नहीं निभाई।"
वेंकटेश अय्यर के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के इस सत्र के बहाल होने के बाद लगातार दूसरी जीत दर्ज की और मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर अंकतालिका में शीर्ष चार में जगह बना ली । मुंबई की यह लगातार दूसरी हार थी । अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे अय्यर ने 30 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाये । वहीं राहुल त्रिपाठी 42 गेंद में 74 रन बनाकर नाबाद रहे । केकेआर ने मुंबई को छह विकेट पर 155 रन पर रोकने के बाद 29 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया । वहीं क्विंटोन डिकॉक के अर्धशतक के बावजूद मुंबई इंडियंस छह विकेट पर 155 रन ही बना सकी । केकेआर के गेंदबाजों ने आखिर दस ओवर में सिर्फ 75 रन देकर पांच विकेट लिये । शुभमन गिल और अय्यर ने केकेआर को शानदार शुरूआत दिलाई । ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने ने पहले दो ओवर में 15-15 रन दिये । तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने गिल को आउट किया । इसके बाद अय्यर और त्रिपाठी ने 88 रन की साझेदारी करके केकेआर की जीत तय कर दी ।
MI v KKR : वेंकटेश-त्रिपाठी की तूफानी पारी से KKR ने मुंबई को मात देकर टॉप-4 में बनाई जगह
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा 'हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन दूसरे भाग में हम अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। वह बल्लेबाज़ी के लिए एक अच्छी पिच थी। हमने गेंद से अच्छा काम नहीं किया। ऐसी चीज़ें होती रहती है पर हमें अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। क्रिकेट का मूल नियम है कि आप अपनी शुरुआत को एक बड़े स्कोर में ले जाए। हमने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और छोटी-छोटी साझेदारियां नहीं निभाई। यह दो मैचों से होता आया है और हमें इस पर काम करना होगा। हां, हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की, अच्छी गेंदबाज़ी नहीं की पर हम अगले मैच में बेहतर होते जाएंगे। अंक तालिका हमेशा आपके दिमाग में घूमती रहती है। हमने पहले भी इस लीग में वापसी की हैं और आगे भी करेंगे। (अपनी चोट के बारे में) मैं ठीक हूं।'
IPL 2021 : दिनेश कार्तिक इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ते हुए बने नंबर-1
इयोन मोर्गन इस लाजवाब जीत के बाद बोले 'जबसे मैक्कलम ने हमारी कमान संभाली है, हमने रोमांचक क्रिकेट खेलना शुरू किया है। हमारे कोच हमसे ऐसे ही अंदाज़ की उम्मीद करते हैं। हम अय्यर को छुपा नहीं रहे थे बस उन्हें प्लेइंग-XI में शामिल करने की कोशिश कर रहे थे। हमने उन्हें वॉर्म अप मैच में खेलते हुए देखा और मैक्कलम उन्हें बहुत आत्मविश्वास देते हैं। नारायण काफ़ी लंबे समय से इस टीम का हिस्सा हैं और वरुण नए-नए आए हैं। वह दोनों एक दूसरे से सीख रहे हैं। पिछले दोनों मैचों की तरह हम आगे भी अच्छा खेल खेलते रहेंगे।'
मैन ऑफ द मैच बनने के बाद सुनील नरेन ने कहा 'सीपीएल में मैंने अच्छा क्रिकेट खेला था, साथ ही द हंड्रेड में। मुझे इस नए एक्शन के साथ गेंदबाज़ी करने में थोड़ा समय लगा पर मैं धीरे-धीरे बेहतर होता जा रहा हूं। रोहित को किसी भी प्रारूप में आउट करना बड़ी बात हैं और मुंबई के ख़िलाफ़ उन्हें आउट करना मुझे पसंद हैं। वरुण सवाल पुछते रहते हैं और सीखने का प्रयास करते हैं। आज विकेट पहले मैच से थोड़ी फ्लैट थी और स्पिनरों के लिए ज़्यादा मदद नहीं थी। जो टीम चाहेगी, मैं वह करूंगा। फिर चाहे वह बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी।'
IPL 2021: ब्रैंडन मैक्कुलम ने की वेंकटेश अय्यर की एडम गिलक्रिस्ट से तुलना, कह दी ये बात
राहुल त्रिपाठी ने कहा, 'मैंने आज बल्लेबाजी का वास्तव में आनंद लिया और खुश हूं कि मैं अंत खेलता रहा और टीम को जीत तक पहुंचाया। जाहिर तौर पर कोच हमें सकारात्मक रहने के लिए कहते हैं। जब आप सकारात्मक होते हैं तो दबाव गेंदबाजों पर जाता है और आप सिर्फ रन की तलाश में रहते हैं। स्पिनरों को दबाव में रखना महत्वपूर्ण था। मुझे लगा कि बाउंड्री हासिल करना महत्वपूर्ण है। टीम का माहौल काफी सकारात्मक है। हम दूसरे चरण में नए जोश के साथ मैदान में उतरना चाहते थे। निश्चित रूप से बहुत खुश हूं।'