पंजाब किंग्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के कम स्कोर के रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच रन से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (19 रन देकर तीन विकेट) के शानदार स्पैल से पंजाब किंग्स को सात विकेट पर 125 रन पर रोक दिया था। फिर उसने होल्डर की बदौलत कम स्कोर के मुकाबले को रोमांचक बना दिया जिन्होंने 29 गेंद में पांच गगनचुंबी छक्कों से नाबाद 47 रन बनाये, पर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। पंजाब ने रवि बिश्नोई (24 रन देकर तीन विकेट) और मोहम्मद शमी (चार ओवर में एक मेडन, 14 रन देकर दो विकेट) की बदौलत इस लक्ष्य का बचाव कर सनराइजर्स हैदराबाद को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 120 रन ही बनाने दिये। इस तरह पंजाब किंग्स ने शारजाह में आईपीएल के सबसे कम स्कोर का बचाव भी किया। पंजाब किंग्स के लिये यह अहम मुकाबला था क्योंकि इसमें जीत से वह 10 मैच में आठ अंक से प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहेगी और अब पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम: रिद्धिमान साहा (wk), केन विलियमसन (c), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, जेसन रॉय, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, विराट सिंह, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, शेरफेन रदरफोर्ड, उमरान मलिक
पंजाब किंग्स टीम: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, आदिल राशिद, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, मनदीप सिंह , क्रिस जॉर्डन, जलज सक्सेना, मुरुगन अश्विन, सरफराज खान, शाहरुख खान, सौरभ कुमार, उत्कर्ष सिंह, दर्शन नलकांडे, प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, नाथन एलिस