IPL 2021 : राजस्थान के खिलाफ मिली रोमांचक जीत से खुश हैं केएल राहुल, इस युवा खिलाड़ी के फैन हुए कप्तान
राजस्थान के खिलाफ मिली करीबी जीत के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने शानदार खेल के लिए टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स को 4 रन से हराने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल काफी खुश हैं। इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जावब में राजस्थान कप्तान संजू सैमसन के शतक के बावजूद 217 ही बना सकी।
इस करीबी जीत के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने शानदार खेल के लिए टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है।
यह भी पढ़ें- IPL 2021 : आखिरी गेंद पर टीम को जीत नहीं दिला पाने के बाद छलका संजू सैमसन का दर्द, कही यह बात
केएल राहुल ने कहा, ''मैं अंत तक टीम में अपना विश्वास बनाए रखा था। मुझे पता था कि एक-दो विकेट गिरते ही हम मैच में वापसी कर सकते हैं और ऐसा ही हुआ।''
उन्होंने कहा, ''मैच में मुझसे भी कुछ गलतियां हुई, मैंने कैच छोड़े जिसके कारण खेल इतना आगे तक गया। हम 11-12 ओवर की गेंदबाजी में राजस्थान पर अपनी पकड़ बनाकर रखे हुए थे और इसे आगे भी ऐसे ही रखने वाले थे। यह जीत हमारे लिए कई मायनों में खास है। इस तरह की जीत के बाद टीम में एकजुटता आती है।''
यह भी पढ़ें- RR vs PBKS : कैसे तेवतिया की बाउंड्री लाइन पर जबरदस्त कैच के कारण शतक से चूके राहुल, देखें Video
इस अलावा राहुल ने टीम की बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा, ''हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। हालांकि हम अपनी गेंदबाजी में निरंतरता बरकरार नहीं रख सके थे लेकिन हमारे गेंदबाज इससे सीख लेंगे। टीम में कई सारे प्रतिभान खिलाड़ी हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम उन्हें मौका दें।''
वहीं कप्तान राहुल दीपक हुडा की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित नजर आए। हुडा की बल्लेबाजी पर राहुल ने कहा, ''हुडा की पारी शानदार थी। हम इस तरह की फीयरलेस बल्लेबाजी आईपीएल में देखना चाहते हैं जैसा की हुडा ने की। हुडा के अलावा क्रिस गेल ने भी टीम के लिए दमदार खेल दिखाया।''
आपको बता दें कि दीपक हुडा ने राजस्थान के खिलाफ ताड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद में 64 रनों की पारी खेली। इस पारी में हुडा ने 4 चौके और 6 छक्के भी लगाए। वहीं कप्तान राहुल ने 50 गेंद में 91 रनों की पारी खेली जबकि क्रिस गेल ने 28 गेंद में 40 रन बनाए।
यह भी पढ़ें- RR vs PBKS : संजू सैमसन ने शतक के साथ रचा इतिहास, कोहली-गेल के खास क्लब में हुए शामिल
इसके अलावा राहुल ने टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की भी जमकर तारीफ की और कहा, ''मैं हमेशा महत्वपूर्ण ओवरों के लिए अर्शदीप के साथ जाना पसंद करुंगा। इस खिलाड़ी को दवाब में गेंदबाजी करना पसंद है। अर्शदीप एक ऐसा गेंदबाज है जो खुद को गेम में बनाए रखना चाहता है। यही कारण है कि मैं मुश्किल परिस्थियों में उसे गेंदबाजी के लिए बुलाता हूं।''